सार
गुजरात के कच्छ से एक दिल को छू लेने वाले वीडियो में, एक किसान पिता और उसके पुत्र ने बारिश का जश्न मनाया । खेत में दोनों के एनर्जेटिक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
टेंडिंग डेस्क, farmer father son celebrate rains with energetic dance । गुजरात के कच्छ का इलाका अक्सर सूखे की मार झेलता है। वहीं लंबे समय से इंतजार करने के बाद जब बारिश ने खेत में बसेरा किया तो किसान पिता-पुत्र की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों ने खेत में जमकर डांस किया । इस दिल को छू लेने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है।
बाढ़ से भरे इलाके में झूमकर नाचे पिता-पुत्र
23 जुलाई को एक्स पर एक यूजर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ट्रेडीशनल व्हाइट धोती और बनियान पहने एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिखाया गया है, जिसके साथ एक लड़का है, जिसने ब्लैक कलर की फुल स्लीव वाली टी-शर्ट और जॉगर्स पहना हुआ है। इसे बुजुर्ग का बेटा बताया जा रहा है। दोनों गुजराती धुन पर बेहद एनर्जेटिक डांस करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।
गुजरात में इस साल ज़ोरदार बारिश के चलते बाढ़ के हालात हैं । मानसून के कहर के बावजूद, यह वायरल क्लिप दुनिया भर के दर्शकों के मन को आनंदित कर देने वाली है। लोगों को लगान फिल्म का गाना घनन घनन घिर आए बदरा की याद हो आई है। उसमें भी सूखे के बाद की बारिश गांव वालों में एक नई ऊर्जा का संचार करती है।
इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ किसानों का वीडियो
वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इसे 220.3K से अधिक लोगों ने देखा है। एक्स यूजर ने पिता- पुत्र की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा दोनों को इस तरह डांस करते देखना बेहद सुखद है। दूसरे शख्स ने कहा, "ये हमारी भूमि के सच्चे किसान हैं।" वहीं ज्यादातर यूजर ने किसान और बारिश के बीच गहरे संबंध के बारे में बात की थी।
ये भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक पर मचल रहे सनकी आदमी को लोको पायलट ने सिखाया सिंघम स्टाइल में सबक