सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सनकी आदमी रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन को किस करने की कोशिश करता है। इसके बाद लोको पायलट उसे सिंघम स्टाइल में सबक सिखाता है। इसका वीडियो वायरल हो गया है। 

ट्रेंडिग डेस्क । रेलवे ट्रैक में एक सनकी किस्म के शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दौड़ती ट्रेन के पास आने का इंतज़ार करता है। लोको पायलट इस लड़के के रेलवे ट्रैक से हटने के लिए लगातार हॉर्न बजाता है, लेकिन वो नहीं मानता। इसके बाद ट्रेन रोककर लोको पायलट उतरता है और इस शख्स को सिंघम स्टाइल में चांटा जड़ता है। जिससे वो ज़मीन चाटने लगता है। वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

लोको पायलट ने सिखाया शराबी को सबक 

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जिसे नशे में बताया जा रहा है, बेहद लापरवाही से रेलवे ट्रैक पर चल रहा है। वो ट्रेन को रोकने की कोशिश करता है। इस दौरान लोकोमोटिव पायलट ट्रेन रोककर बाहर निकलता है और इस आदमी को सबक सिखाता है। 

नशे में धुत आदमी की हो रही थी लाइव रिपोर्टिंग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नशे में धुत आदमी ट्रेन को किस करने के लिए उसके पास आने का इंतजार कर रहा है।  वो  ट्रेन के पास आने पर फ्लाइंग किस भी करता है। इस पूरे सीन में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यहां इस शख्स की लाइव रिपोर्टिंग भी की जा रही थी। वीडियो में एक रिपोर्टर भी नज़र आता है, जिसका सहयोगी कैमरामैन पूरे दृश्य को कैमरे में कैद कर रहा होता है। अब सोशल मीडिया पर दोनों को लताड़ लगाई जा रही है। वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। ज्यादातर लोग लोको पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 


वीडियो क्रेडिट-  @Sudanshutrivedi

लोको पायलट को देना होता हर मिनट का हिसाब 

रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है, हर दिन करोड़ों लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का ये सबसे सस्ता और सुलभ साधन है। रेलवे का हर सेकंड बहुत कीमती होता है। ऐसे में किसी देर के लिए पूरी टीम को जवाब देना होता है। लोको पायलट को बहुत इमरजेंसी में ही ब्रेक लगाने की परमिशन होती है।  ऐसे में मौज मस्ती के लिए ट्रेन रोकने वालों के लिए लोको पायलट की ये कार्रवाई सही या गलत, ये तो कानून के जानकार ही बता सकते हैं। लेकिन उसका ये अंदाज इंटनरेट यूजर्स को पसंद आ रहा है। 

ये भी पढ़ें-

Google पर चढ़ा Paris Olympics 2024 का खुमार, इस अंदाज में खुद को किया पेश