सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आर्टिस्ट गाजर, खीरा और चेरी से खूबसूरत खाने योग्य फूल बनाता हैं। इस क्रिएटिव वीडियो को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
ट्रेंडिंग डेस्क, Viral Instagram Reel Shows Stunning Carrot Flower Art । फेसबुक फिर व्हाट्सअप, ट्विटर और अब इंस्टाग्राम रील का ज़माना है। इसमें भी वो क्लिप वायरल होती हैं जो आम आदमी के यूज की होती है। ऐसा ही गाजर से फूल बनाने की एक क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
हाल ही में, एक आर्टिस्ट ने महज एक मिनट के अंदर गाजर और खीरा और चेरी से खाने योग्य फ्लावर बनाकर यूजर्स का मन मोह लिया है। बता दें कि सोशल मीडिया में फूड बेस्ड रील खूब पसंद की जाती हैं।
फ्रूट से बनाया फ्लावर आर्ट
वीडियो की शुरुआत गाजर को पतले हिस्सों में काटने से होती है। इसके बाद ये आर्टिस्ट खीरा में खांचा बनाता है। फिर पहले से काटे गए गाजर के टुकड़े को थोड़ा सा फैलाकर फूल की पंखुडी का रूप देता है। फिर इसे खाचें में फिट कर देता है। फिर इसके ऊपर चेरी रखकर इसे खूबसूरत फूल की शक्ल दे दी जाती है। गाजर से डेकोरेशन फ्लावर बनाने के इस वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। yiyizhang860 के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस रील को अब तक 11 मिलियन व्यूज और 3.32 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई पोस्ट
एक यूजर्स ने इस पर कॉमेन्ट किया, “Making carrots into art,”एक छोटी सी कोशिश आपकी मेज को शानदार तरीके से सजा सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेहद अट्रेक्टिव वीडियो है और इस संगीत से मैं मंत्रमुग्ध हो गया.' । ज्यादातर यूजर्स ने इस आर्टिस्ट की क्रिएटविटी की जमकर तारीफ की है। ये पहला मौका नहीं जब इस आर्टिस्ट ने गाजर से इतने खूबसूरत फूल बनाए हों, इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो शेयर करके तारीफें बटोर चुके हैं।
ये भी पढ़ें -
BigDeal की जापानी मां, उड़िया पिता की लव स्टोरी,Love and Lifeके नहीं छोड़ा पुरी