Video : स्ट्रीट डॉग ने चुकाई बिस्किट की कीमत, ऐसे बचाई मासूम की जान

Published : Jul 28, 2024, 02:36 PM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 09:47 AM IST
Dog Rescues

सार

कुत्ते की वफादारी की एक और मिसाल देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पालतू कुत्ता एक मासूम बच्चे को स्ट्रीट डॉग के हमले से बचाता दिख रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क, loyal dog saves child from street dog attack viral video । कुता सबसे वफादार जानवर माना जाता है। जब किसी से मोहब्बत करता है तो जान पर खेल जाता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कुत्ता बच्चे की जान बचाने के लिए स्ट्रीट डॉग से भिड़ जाता है । दरअसल ये फैमिली अक्सर घर के आसपास घूमने वाले कुत्ते को बिस्किट और फूड खिलाती थी। ये इस फैमिली के लिए एकदम पालतू डॉग की तरह हो गया था।

पालतू कु्त्ते ने बचाई बच्चे  की जान

सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक फैमिली बच्चों के साथ स्ट्रीट पर बहुत बेफिक्री से बैठी हुई है। यहां एक पालतू कुत्ता भी नज़र आ रहा है । वहीं अचानक एक मासूम रोड की दूसरी तरफ जाने की कोशिश करता है, फैमिली का ध्यान दूसरी तरफ था। इस बीच एक स्ट्रीट डॉग छोटे बच्चे पर छपट पड़ता है। पेरेंटस को रिएक्ट करने में टाइम लगता है, लेकिन यहां मौजूद पालतू कुत्ता 5 सेकंड के अंदर इस स्ट्रीट डॉग से ज़ोरदार धक्का देकर बच्चे से अलग कर देता है। इस बीच माता-पिता मासूम को संभालते हैं। वहीं पालतू कुत्ता इस स्ट्रीट डॉग को दूर तक खदेड़ देता है।

 


नेटीजन्स ने बताया डॉग को सबसे वफादार

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में स्ट्रीट डॉग की जमकर तारीफ हो रही है। इसे रियल हीरो बताया जा रहा है। इस पोस्ट को शेयर करने वाले शख्स ने कैप्शन दिया- Power of Parle G । एक दूसरे शख्स ने कॉमेन्ट किया “कुत्ते सबसे वफादार जानवर हैं। इसीलिए उन्हें इतना प्यार किया जाता है,”। तीसरे नेटीजन्स ने कहा कि, “दूसरा स्ट्रीट डॉग रियल में खतरनाक था; भगवान का शुक्र है कि लॉयल डॉग ने बच्चे को बचा लिया ।"

ये भी पढ़ें-

BigDeal की जापानी मां, उड़िया पिता की लव स्टोरी,Love and Lifeके नहीं छोड़ा पुरी

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना