दिल्ली : कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 2 छात्राओं की मौत, 1 लापता

दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड को शनिवार शाम 7.19 बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी। बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। 

ट्रेडिंग डेस्क, Basement of coaching center filled with water, 2 girl students dead। पश्चिमी दिल्ली में राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल का बेसमेंट पानी से लबालब भर गया था। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम 7.19 बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी । इसके बाद बचाव कार्य शुरु किया गया था। छात्रों की मदद के लिए पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया। National Disaster Response Force बल की टीमें भी मौके पर भेजी गई।

डूबने से हुई दो छात्राओं की मौत

Latest Videos

पुलिस उपायुक्त (मध्य दिल्ली) एम हर्षवर्द्धन ने कहा कि शनिवार शाम को भारी बारिश के कारण कोचिंग सेंटर के आसपास के इलाके में पानी भर गया। उन्होंने कहा, "बचाव अभियान जारी है और बारिश की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ पड़ रहा है। पानी निकलने में समय लग रहा है। टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। अब तक एक छात्रा का शव मिला है।" हालांकि जागरण की रिपोर्ट में दो छात्राओं के शव मिलने की बात कही गई है।

केजरीवाल सरकार की मंत्री ने दी जानकारी

एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली में केजरीवाल सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने कहा कि भारी बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया और स्थानीय आप विधायक दुर्गेश पाठक कोचिंग सेंटर पहुंच गए हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर हैं। दिल्ली के महापौर भी घटना स्थल पर मौजूद हैं।

सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार को घेरा

कोचिंग सेंटर पहुंची नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस त्रासदी से बचा जा सकता था। वहीं "भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक से कहा कि इस क्षेत्र में सीवरों की सफाई और गाद नहीं निकाली गई। यदि ऐसा किया गया होता, तो यह त्रासदी नहीं होती। दिल्ली में हर तरफ पानी ही पानी है। सड़क, बेसमेंट जलमग्न हो गए हैं ।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही मौत, बिजली की चपेट में आने से UPSC एस्पिरेंट की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी