दिल्ली : कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 2 छात्राओं की मौत, 1 लापता

दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड को शनिवार शाम 7.19 बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी। बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। 

Rupesh Sahu | Published : Jul 27, 2024 6:39 PM IST / Updated: Jul 28 2024, 12:28 AM IST

ट्रेडिंग डेस्क, Basement of coaching center filled with water, 2 girl students dead। पश्चिमी दिल्ली में राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से दो छात्राओं की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल का बेसमेंट पानी से लबालब भर गया था। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम 7.19 बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी । इसके बाद बचाव कार्य शुरु किया गया था। छात्रों की मदद के लिए पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया। National Disaster Response Force बल की टीमें भी मौके पर भेजी गई।

डूबने से हुई दो छात्राओं की मौत

Latest Videos

पुलिस उपायुक्त (मध्य दिल्ली) एम हर्षवर्द्धन ने कहा कि शनिवार शाम को भारी बारिश के कारण कोचिंग सेंटर के आसपास के इलाके में पानी भर गया। उन्होंने कहा, "बचाव अभियान जारी है और बारिश की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ पड़ रहा है। पानी निकलने में समय लग रहा है। टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। अब तक एक छात्रा का शव मिला है।" हालांकि जागरण की रिपोर्ट में दो छात्राओं के शव मिलने की बात कही गई है।

केजरीवाल सरकार की मंत्री ने दी जानकारी

एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली में केजरीवाल सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने कहा कि भारी बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भर गया और स्थानीय आप विधायक दुर्गेश पाठक कोचिंग सेंटर पहुंच गए हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर हैं। दिल्ली के महापौर भी घटना स्थल पर मौजूद हैं।

सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल सरकार को घेरा

कोचिंग सेंटर पहुंची नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस त्रासदी से बचा जा सकता था। वहीं "भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक से कहा कि इस क्षेत्र में सीवरों की सफाई और गाद नहीं निकाली गई। यदि ऐसा किया गया होता, तो यह त्रासदी नहीं होती। दिल्ली में हर तरफ पानी ही पानी है। सड़क, बेसमेंट जलमग्न हो गए हैं ।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही मौत, बिजली की चपेट में आने से UPSC एस्पिरेंट की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma