सार

दिल्ली में एक 26 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। स्वाति मालीवाल ने कहा- यह भी सवाल खड़े किए हैं।

 

दिल्ली। दिल्ली के पटेल नगर में 22 जुलाई को बिजली का झटका लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय नीलेश राय के रूप में की गई है। वो साउथ पटेल नगर में रहता था और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब लड़का लाइब्रेरी से अपने पेइंग गेस्ट क्वार्टर जा रहा था। पुलिस को सोमवार दोपहर 2.43 बजे घटना की जानकारी मिली। वो एक लोहे के गेट से चिपका हुआ था। पास में पानी जमा था। पुलिस नीलेश को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक के साथी ने TOI को बताया- “हमारे पीजी की ओर जाने वाली गली में पानी भर गया था। इससे बचने के लिए नीलेश ने गेट का सहारा लिया और पुल पर चढ़ने की कोशिश। इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। गेट के जस्ट बगल में एक बिजली का खंभा मौजूद था, जिसमें करंट दौड़ गई और उसकी चपेट में वो आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ में बंधा धागा गेट में फंस गया था। इस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।”

स्वाति मालीवाल ने दर्दनाक घटना पर दिया रिएक्शन

स्वाति मालीवाल ने कहा- "UPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है ? उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, sorry? FIR दर्ज होनी चाहिए और सभी जिम्मेदार पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।

 

 

ये भी पढ़ें: Iphone-दोस्ती और नशे का इंजेक्शन, जयपुर के 19 वर्षीय लड़के की मर्डर मिस्ट्री