BigDeal की जापानी मां, उड़िया पिता की लव स्टोरी,Love and Lifeके नहीं छोड़ा पुरी

Published : Jul 27, 2024, 10:35 PM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 10:40 PM IST
Japanese Mother And Odia Father

सार

रैपर बिग डील यानि समीर रिशु मोहंती, ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने माता-पिता की अनोखी लव स्टोरी शेयर की है। उनकी मां जापान से और पिता ओडिशा से हैं। 

ट्रेडिंग डेस्क, Love story of rapper Big Deal Japanese mother Oriya father । बिग डील नाम से मशहूर रैपर ने अपनी जापानी मां और ओडिशा निवासी पिता की लव लाइफ का किस्सा बयां किया है । समीर रिशु मोहंती ने इंस्टाग्राम पर जापानी मां के स्ट्रगल की दिलचस्प बातें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं । मोहंती ने इसे कैप्शन दिया, “मम्मी बापा। मैंने इसे कई लोगों के साथ शेयर किया है, अब यह दुनिया का है। उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई है। इसको अब तक 68 हज़ार से ज्यादा  लोगों ने लाइक किया है। 

रैपर बिग डील ने बताई मा- पिता की अनोखी लव स्टोरी

समीर रिशु मोहंती, जिन्हें इंटरनेट यूजर्स रैपर बिग डील के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपना फैमिली के बारे में एक वीडियो के डिटेल शेयर की है। उनकी मां जापान से हैं वही पिता ओडिशा से हैं। बिग डील के मुताबिक उनकी मां अपने कॉलेज के दिनों में वर्ल्ड टूर की जर्नी पर निकलीं थीं। इस दौरान वे पहली बार पुरी आई थीं। ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने अपनी बुक भी कंपलीट कर ली थी। इसके बाद उन्होंने पुरी में ही बसने का फैसला किया।

 

 

"लव एंड लाइफ" होटल की नींव रखी

बिग डील की मम्मी ने पुरी में जापानियों के लिए एक होटल बनाना चाहती थीं। दरअसल ये लोकेशन उनके देश को खासी पसंद है। अपने सपने को पूरा करने के लिए अर्थ (पैसा ) जुटाना एक बड़ा टास्क था । इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की, भारत में ज्यादा लंबा रुकना भी उनके लिए मुमकिन नहीं था। इस बीच उनकी मुलाकात ओडिशा के स्थानीय निवासी मिस्टर मोहंती से हुई। दोनों ने मिलकर "लव एंड लाइफ" नाम से एक होटल की नींव रखी, जो आज एक नामचीन होटल है।

ये भी पढ़ें -

Video: बांग्लादेश से कैसे होती है भारत में धुसपैठ, यूट्यूबर ने बताई हर वो लोकेशन

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो