बिल्डर ने इतनी जोर से जड़ा थप्पड़, छत से नीचे गिरी लड़की, सन्न रह गए लोग

Published : Jul 27, 2024, 08:22 PM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 08:44 PM IST
Delhi builder slap incident

सार

दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बिल्डर ने निर्माणाधीन बिल्डिंग पर एक टीनऐज लड़की को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वह नीचे गिर गई और घायल हो गई।

ट्रेंडिंग डेस्क, delhi builder slaps girl off Under construction building । दिल्ली से एक चौंकाने वाली  घटना सामने आई है, जहां एक बिल्डर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर एक लड़की को इतनी जोर से थप्पड़ मारता है कि वो छत से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर  नीचे गिर जाती है। वायरल हो रही कुछ तस्वीरें और वीडियो में दिखाई देता है कि टीनऐज लड़की और बिल्डर के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही है। इतने में ये शख्स अपना आपा खो देता है। वो चेतावनी देते हुए आगे बढ़ता है । लड़की भी उसे किसी बात का जवाब देती है, जिससे  उसकाा गुस्सा चरम पर पहुंच जता है। वो इस लड़की को इतनी ज़ोर से थप्पड़ मारता है कि वो छोटी छत से सीधे नीचे गर जाती है। इस निर्माणाधीन मकान में पैराफीट भी नहीं थी।

गंभीर रूप से घायल हुई लड़की

दिल्ली के किराड़ी इलाके में 25 जुलाई की इस घटना से लोग सन्न हैं। दरअसल दिन के उजाले में एक छोटी छत पर लड़की और बिल्डर के बीच गर्मागर्म बहस होती दिख रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते हैं। इसके बाद अचानक ये बिल्डर तमतमा जाता है। वो इस लड़की को इतनी ज़ोर से थप्पड़ मारता है कि लड़की संभल नहीं पाती और तकरीबन 6 फीट की हाइट से नीचे गिरकर घायल हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सिर में चोट लगी होने की वजह से वह फिलहाल कुछ बता नहीं पा रही है। हालांकि उसे खतरे से बाहर बताया गया है। 

संपत्ति विवाद में बड़ा कांड
राष्ट्रीय राजधानी के किराड़ी इलाके में इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने आरोपी बिल्डर के खिलाफ दिल्ली के अमन विहार थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी बिल्डर की तलाश शुरु कर दी है। जो घटना के बाद से फरार है। शुरुआती जांच में संपत्ति विवाद का मामला लग रहा है । घायल लड़की निर्माणाधीन मकान को लेकर अपनी आपत्ति जता रही थी, लेकिन बिल्डर ने उसे इतनी जोर से मारा कि वो छत से नीचे गिर गई।

ये भी पढ़ें -

युवा क्रिकेटर ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, इस वजह से किया सुसाइड

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल
ऑफिस में काम से बचने के लिए बना बेवकूफ, पोस्ट शेयर के बाद हो गया ट्रोल