
ट्रेंडिंग डेस्क, pakistan entry paris olympics 2024 commentator controversy : पेरिस ओलंपिक 2024 ( Paris Olympics 2024 ) की ओपनिंग सेरेमनी में एक कॉमेन्टेटर ने पाकिस्तान के दल पर तीखा तंज कसा जैसे ही पाकिस्तान के दल की मार्च पास्ट में एंट्री हुई, इस होस्ट ने कहा, 240 मिलियन की आबादी और 7 एथलीट। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस इस्लामिक देश की भद्द पिटना शुरु हो गई। बता दें कि पेरिस ओलम्पिक में इस बार पाकिस्तान से कुल 18 सदस्यीय दल भेजा गया है। इसमें 7 प्लेयर्स और 11 अधिकारी शामिल है।
पूरी दुनिया के सामने शर्मसार हुआ पाकिस्तान
उद्घाटन समारोह के दौरान, एक Commentator ने कथित तौर पर कहा, "पाकिस्तान 240 मिलियन से अधिक लोगों का देश है, लेकिन केवल 7 एथलीट ओलंपिक में कॉम्पीट कर रहे हैं"। स्थानीय भाषा में किए गए इस कॉमेन्ट के बाद पाकिस्तानी मीडिया अब ओलम्पिक आयोजकों को ही निशाने पर ले रही है। यहां के कई पत्रकारों ने इसके लिए अपनी सरकार को भी घेरा है।
इंटरनेट यूजर्स ने दिखाया पाक सरकार को आइना
commentator के इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार को लताड़ लगाई जा रही है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा,"पाकिस्तान - 240 मिलियन से अधिक लोगों का देश लेकिन ओलंपिक में केवल 7 एथलीट भेजे हैं - ओपनिंग सेरेमनी के होस्ट ने किया शर्मसार । जिम्मेदार कौन है?"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "कॉमेंटेटर ने कहा, "पाकिस्तान 240 मिलियन से अधिक लोगों का देश है, लेकिन केवल 7 एथलीट ओलंपिक में आए हैं" यह बहुत शर्मनाक है, और इससे बहुत हर्ट भी होता है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"
एक पोस्ट में लिखा था, "फिलिस्तीन की पॉप्युलेशन 5.5 मिलियन, एथलीट पहुंचे 8, पाकिस्तान की जनसंख्या: 240 मिलियन एथलीट पहुंचे 7, हम वास्तव में लगातार लोएस्ट लेवल पर जा रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तानी दल
पेरिस खेलों के लिए फ्रांस की यात्रा करने वाले सात एथलीटों में से, सबसे फेमस नाम भाला फेंकने वाले अरशद नदीम का है। वहीं निशानेबाजी में गुलाम मुस्तफा बशीर (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुलफाम जोसेफ (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम) और किशमला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम) पार्टीसिपेट करेंगे। फैका रियाज़ (यूनिवर्सिटी प्लेस, एथलीट, 100 मीटर दौड़), मोहम्मद अहमद दुर्रानी (200 मीटर फ्रीस्टाइल (यूनिवर्सिटी प्लेस) और जहांआरा नबी (200 मीटर फ्रीस्टाइल (यूनिवर्सिटी प्लेस)) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: उद्घाटन समारोह में मशाल लिए नजर आया नकाबपोश, कौन है वो?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News