खूबसूरत वादियों के बीच सिर्फ 100 रु. में बिक रहा घर, जानें बड़ी वजह

वेल्स के न्यू ट्रेडेगर में एक घर बेहद कम कीमत पर बिक्री के लिए है, जिसकी शुरुआती बोली शून्य पाउंड रखी गई है। हालांकि, इस घर में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है और इसे खरीदने वाले को इसकी मरम्मत पर काफी खर्च करना पड़ेगा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 26, 2024 7:52 AM IST

दुनिया में कहीं भी आम आदमी के लिए घर खरीदना एक बड़ा काम होता है। लेकिन, अब एक ऐसा घर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे बहुत ही कम कीमत पर बेचा जा रहा है। वेल्स के न्यू ट्रेडेगर में स्थित इस घर की शुरुआती बोली शून्य पाउंड रखी गई है। यानी, प्रॉपर्टी को तकनीकी रूप से 100 रुपये या 1,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।  

पॉल फोश इस घर की नीलामी कर रहे हैं। यह घर दो मंजिला है। यहाँ से आसपास की वादियों का खूबसूरत नज़ारा दिखता है। यह घर एक खूबसूरत गाँव में स्थित है। इसके अलावा, इसके आस-पास कई दुकानें और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यहाँ बसों और ट्रेनों सहित सार्वजनिक परिवहन के साधन भी उपलब्ध हैं। यह घर बन्नौ ब्रायचेनियोग राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है। 

Latest Videos

लेकिन सवाल यह है कि इस घर की शुरुआती बोली इतनी कम क्यों रखी गई है? दरअसल, इस घर में एक बड़ी आग लग गई थी। इस वजह से यह घर लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। खासकर इसका इंटीरियर। ऐसे में जो भी इसे खरीदेगा उसे इसे रेनोवेट कराने में काफी खर्चा करना पड़ेगा। इसलिए इसकी कीमत इतनी कम रखी गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर में नीचे और ऊपर तीन-तीन बेडरूम हैं और साथ ही एक बगीचा भी है। नीलामी 1 अक्टूबर को खत्म होगी। देखना होगा कि यह घर आखिर कितने में बिकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Pitru Paksh पर तुलसी का ये खास उपाय कर देगा पितरों को खुश, बना रहेगा आशीर्वाद
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया