खूबसूरत वादियों के बीच सिर्फ 100 रु. में बिक रहा घर, जानें बड़ी वजह

Published : Sep 26, 2024, 01:22 PM IST
खूबसूरत वादियों के बीच सिर्फ 100 रु. में बिक रहा घर, जानें बड़ी वजह

सार

वेल्स के न्यू ट्रेडेगर में एक घर बेहद कम कीमत पर बिक्री के लिए है, जिसकी शुरुआती बोली शून्य पाउंड रखी गई है। हालांकि, इस घर में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है और इसे खरीदने वाले को इसकी मरम्मत पर काफी खर्च करना पड़ेगा।

दुनिया में कहीं भी आम आदमी के लिए घर खरीदना एक बड़ा काम होता है। लेकिन, अब एक ऐसा घर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे बहुत ही कम कीमत पर बेचा जा रहा है। वेल्स के न्यू ट्रेडेगर में स्थित इस घर की शुरुआती बोली शून्य पाउंड रखी गई है। यानी, प्रॉपर्टी को तकनीकी रूप से 100 रुपये या 1,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।  

पॉल फोश इस घर की नीलामी कर रहे हैं। यह घर दो मंजिला है। यहाँ से आसपास की वादियों का खूबसूरत नज़ारा दिखता है। यह घर एक खूबसूरत गाँव में स्थित है। इसके अलावा, इसके आस-पास कई दुकानें और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यहाँ बसों और ट्रेनों सहित सार्वजनिक परिवहन के साधन भी उपलब्ध हैं। यह घर बन्नौ ब्रायचेनियोग राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है। 

लेकिन सवाल यह है कि इस घर की शुरुआती बोली इतनी कम क्यों रखी गई है? दरअसल, इस घर में एक बड़ी आग लग गई थी। इस वजह से यह घर लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। खासकर इसका इंटीरियर। ऐसे में जो भी इसे खरीदेगा उसे इसे रेनोवेट कराने में काफी खर्चा करना पड़ेगा। इसलिए इसकी कीमत इतनी कम रखी गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर में नीचे और ऊपर तीन-तीन बेडरूम हैं और साथ ही एक बगीचा भी है। नीलामी 1 अक्टूबर को खत्म होगी। देखना होगा कि यह घर आखिर कितने में बिकता है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक