बच्चे ने खाना खाने से किया इंकार, पिता ने बुला ली पुलिस! जानें फिर क्या हुआ

बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां एक पिता ने अपने बच्चे के खाना न खाने पर पुलिस को ही बुला लिया। होयसला वाहन को घर बुलाकर बच्चे को खाना खिलाने की गुहार लगाई गई। सोशल मीडिया पर यह घटना वायरल हो गई है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 26, 2024 7:09 AM IST

बेंगलुरु: महानगर में प्रतिदिन झगड़ा, चोरी, मारपीट, दुर्घटना सहित कई तरह की घटनाएँ होती रहती हैं. ऐसे समय में तुरंत ही लोगों की मदद के लिए पुलिस विभाग ने होयसला के नाम से विशेष रूप से गश्ती दल का गठन किया है. लेकिन कई बार लोग छोटी-छोटी बातों के लिए कॉल करके पुलिस का समय बर्बाद करते हैं. ऐसी ही एक घटना कनकपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

जी हां, ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना कनकपुरा थाना क्षेत्र के मलगालु गांव में हुई है. घर में एक बच्चा खाने-पीने की जिद कर रहा था, जिससे परेशान होकर बच्चे के पिता ने होयसला वाहन को कॉल करके 'हमारा बच्चा खाना खाने के लिए जिद कर रहा है, कृपया हमारे घर आकर बच्चे को शांत कराएं' ऐसा अनुरोध किया!

Latest Videos

 

इधर बच्चे के पिता का फोन आने पर पुलिस वाले हैरान रह गए. होयसला वाहन घर के अंदर के बच्चों को शांत कराने और खाना खिलाने के लिए है क्या? ऐसा सोचते हुए पुलिसकर्मी होयसला वाहन में सवार हो गए. रास्ते में ही शिकायतकर्ता को फोन किया. इस दौरान, उन्होंने बताया कि 11 साल का बच्चा बार-बार खाना खाने के लिए जिद करके रो रहा है. इसलिए आप आकर उसे शांत कराएं. बाद में दोबारा फोन करके बच्चे के पिता ने बताया कि अब बच्चे ने रोना बंद कर दिया है, आप आने की जरूरत नहीं है, अगर दोबारा रोया तो फोन करूँगा! बच्चे का रोना बंद कराने के लिए क्या पुलिस की जरूरत है? क्या होयसला वाहन को बुलाना चाहिए? इस बारे में होयसला पुलिस की रिपोर्ट कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गई.

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
Pitru Paksh पर तुलसी का ये खास उपाय कर देगा पितरों को खुश, बना रहेगा आशीर्वाद
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt