बेंगलुरु: महानगर में प्रतिदिन झगड़ा, चोरी, मारपीट, दुर्घटना सहित कई तरह की घटनाएँ होती रहती हैं. ऐसे समय में तुरंत ही लोगों की मदद के लिए पुलिस विभाग ने होयसला के नाम से विशेष रूप से गश्ती दल का गठन किया है. लेकिन कई बार लोग छोटी-छोटी बातों के लिए कॉल करके पुलिस का समय बर्बाद करते हैं. ऐसी ही एक घटना कनकपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
जी हां, ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना कनकपुरा थाना क्षेत्र के मलगालु गांव में हुई है. घर में एक बच्चा खाने-पीने की जिद कर रहा था, जिससे परेशान होकर बच्चे के पिता ने होयसला वाहन को कॉल करके 'हमारा बच्चा खाना खाने के लिए जिद कर रहा है, कृपया हमारे घर आकर बच्चे को शांत कराएं' ऐसा अनुरोध किया!
इधर बच्चे के पिता का फोन आने पर पुलिस वाले हैरान रह गए. होयसला वाहन घर के अंदर के बच्चों को शांत कराने और खाना खिलाने के लिए है क्या? ऐसा सोचते हुए पुलिसकर्मी होयसला वाहन में सवार हो गए. रास्ते में ही शिकायतकर्ता को फोन किया. इस दौरान, उन्होंने बताया कि 11 साल का बच्चा बार-बार खाना खाने के लिए जिद करके रो रहा है. इसलिए आप आकर उसे शांत कराएं. बाद में दोबारा फोन करके बच्चे के पिता ने बताया कि अब बच्चे ने रोना बंद कर दिया है, आप आने की जरूरत नहीं है, अगर दोबारा रोया तो फोन करूँगा! बच्चे का रोना बंद कराने के लिए क्या पुलिस की जरूरत है? क्या होयसला वाहन को बुलाना चाहिए? इस बारे में होयसला पुलिस की रिपोर्ट कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गई.