कंपनी ने कर्मचारी को जॉब से निकाला, एक्सपीरियंस लेटर के लिए मांगा 3 माह का वेतन

एक कंपनी ने अपने कर्मचारी को इस्तीफा देने के बाद नौकरी से निकाल दिया और उसे भविष्य में नौकरी मिलने में परेशानी पैदा करने की धमकी दी। कर्मचारी ने रेडिट पर अपना दुखड़ा साझा किया और मदद मांगी।

Vivek Kumar | Published : Sep 25, 2024 12:01 PM IST / Updated: Sep 25 2024, 06:05 PM IST

भारत की एक कंपनी ने अपने कर्मचारी को इस्तीफा देने के एक दिन बाद गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया। इसके साथ ही धमकी दी कि उसे आगे नौकरी मिलने में भी दिक्कत पैदा की जाएगी। वह जिस कंपनी में जाएगा वहां से बैकग्राउंड वेरिफिकेशन किए जाने पर बताया जाएगा कि इसने गलत तरीके से नौकरी छोड़ी है। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारी के सामने शर्त रखी कि एक्सपीरियंस लेटर चाहिए तो 3 महीने का वेतन लौटाना होगा। पीड़ित व्यक्ति ने रेडिट पर अपना दुखड़ा शेयर किया है। उसने चेन्नई में नई नौकरी खोजने में सहायता मांगी है।

रेडिट पर "रैंडी31599" नाम के यूजर ने बताया कि उनपर काम का बहुत अधिक दबाव था। इसके चलते वह बीमार रहने लगे थे। तंग आकर इस्तीफा देने का फैसला किया था। यूजर ने कंपनी को बताया था कि वह अपनी खराब सेहत के चलते काम नहीं कर पा रहे हैं। एक महीने के भीतर रिलीज कर दिया जाए। कंपनी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया। कहा कि बीमार हो तब भी काम करो।

Latest Videos

रेडिट पर यूजर ने कहा, "मैं एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था। वहां 8 महीने से अधिक समय से काम कर रहा था। मेरा वेतन बढ़ाया गया, लेकिन काम का दबाव असहनीय हो गया था। एक महीने पहले टेस्ट से पता चला कि मुझे फैटी लीवर की परेशानी है। कुछ ही समय बाद मुझे चिकनपॉक्स हो गया। जब मैंने तीन दिन की छुट्टी मांगी तो मेरे CEO ने कहा कि घर से काम करो। मैंने इनकार कर दिया और टीम का केवल आंशिक रूप से समर्थन किया।"

यूजर ने लिखा, "मुझे अपने सेहत के चलते ब्रेक की जरूरत थी। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया और 1 महीने में रिलीज करने की गुहार लगाई। मेरे CEO ने इस्तीफा स्वीकार करने से मना कर दिया। मेरी खराब स्थिति के बाद भी कहा कि काम करते रहो।"

कार हादसे में घायल होने के बाद कर्मचारी ने अपनी चोट के बारे में बताते हुए फिर इस्तीफा दिया, लेकिन कंपनी ने फिर से इनकार कर दिया। उसके साथ कोई सहानुभूति नहीं दिखाई गई। यूजर ने कहा, "मैंने सब कुछ प्रोसेस करने के लिए 2 दिन की छुट्टी ली।"

कंपनी ने कर्मचारी के इस्तीफे के अगले ही दिन उसे नौकरी से निकाल दिया। उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। यूजर ने दावा किया, "उन्होंने एक बर्खास्तगी ईमेल भेजा। धमकी दी कि वे रिपोर्ट करेंगे कि मैंने BGV प्रक्रिया के दौरान अनुचित तरीके से नौकरी छोड़ी है। कंपनी ने अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तीन महीने के वेतन की मांग की।

रेडिट पर लोग दे रहे तरह-तरह की सलाह

यूजर द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट रेडिट पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग उन्हें तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि आपको एक अच्छे वकील से संपर्क करना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने यूजर से कहा कि श्रम मंत्रालय से संपर्क करना चाहिए।

एक यूजर ने कहा कि चिकनपॉक्स से संक्रमित होने के समय आपको सीईओ के केबिन में चले जाना चाहिए। वह सभी मांगे मान लेता। एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसा कुछ नहीं है कि कंपनी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। एक बार जब आपने ईमेल भेज दिया तो यह हो गया। अगर वे आपको अनुमति देते हैं तो आप इसे वापस ले सकते हैं। जब आपने उन्हें बता दिया कि आपके पास छुट्टी है तो वे आपको उस अधिकार से वंचित नहीं कर सकते। एक वकील ले लो, बाकी जो कुछ वे कह रहे हैं वह सब बकवास है।”

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया