स्टेज पर कुछ अलग करना चाह रहे थे दूल्हा-दुल्हन लेकिन मिला बहुत बड़ा जख्म

शादी के जश्न में स्पार्कलर गन का इस्तेमाल करते समय दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों के इस्तेमाल के खतरों को लेकर चिंता जताई जा रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 11:19 AM IST

शादी समारोह को रंगीन बनाने के लिए स्‍पार्कलर गन से लेकर कई तरह की चीजों का इस्‍तेमाल आजकल आम बात है. लेकिन, कई बार ऐसी चीजें बड़े हादसों को न्‍योता दे देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शादी के जश्‍न के दौरान स्‍पार्कलर गन का इस्‍तेमाल करते समय दूल्‍हा-दुल्‍हन गंभीर रूप से घायल हो गए. वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जश्‍न के दौरान इस तरह की चीजों के इस्‍तेमाल के खतरों को लेकर चिंता जताई जा रही है. 

वीडियो की शुरुआत में वरमाला के बाद स्‍टेज पर खड़े दूल्‍हा-दुल्‍हन को देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों के हाथ में स्‍पार्कलर गन थमाई जाती है और दोनों उसे ऑन करके पकड़ लेते हैं. लेकिन, अचानक ही दूल्‍हे के हाथ में मौजूद गन फट जाती है. बुरी तरह से डरे हुए दूल्‍हा-दुल्‍हन ने हाथ में मौजूद गन तो फेंक दी, लेकिन धमाके में दूल्‍हे के हाथ में गंभीर चोट आई है. वीडियो में स्‍टेज पर मौजूद बाकी लोग भी डरे हुए नजर आ रहे हैं. "इसे बंद करो" कैप्‍शन के साथ @ritik.editsx अकाउंट से यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है.  इस वीडियो को अब तक 23.5 मिलियन लोग देख चुके हैं और 517,000 से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं.  

Latest Videos

घटना की गंभीरता को देखते हुए कुछ यूजर्स ने वीडियो पर आलोचना और मजाक से बचते हुए कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की खतरनाक चीजों का इस्‍तेमाल करके आखिर क्‍यों बड़ी मुसीबतों को न्‍योता दिया जाता है. वहीं कई लोगों ने इस बात का मजाक उड़ाया कि दूल्‍हा-दुल्‍हन शादी का जश्‍न मनाने की बजाय दिवाली मना रहे हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व