स्टेज पर कुछ अलग करना चाह रहे थे दूल्हा-दुल्हन लेकिन मिला बहुत बड़ा जख्म

Published : Sep 25, 2024, 04:49 PM IST
स्टेज पर कुछ अलग करना चाह रहे थे दूल्हा-दुल्हन लेकिन मिला बहुत बड़ा जख्म

सार

शादी के जश्न में स्पार्कलर गन का इस्तेमाल करते समय दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों के इस्तेमाल के खतरों को लेकर चिंता जताई जा रही है।

शादी समारोह को रंगीन बनाने के लिए स्‍पार्कलर गन से लेकर कई तरह की चीजों का इस्‍तेमाल आजकल आम बात है. लेकिन, कई बार ऐसी चीजें बड़े हादसों को न्‍योता दे देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. शादी के जश्‍न के दौरान स्‍पार्कलर गन का इस्‍तेमाल करते समय दूल्‍हा-दुल्‍हन गंभीर रूप से घायल हो गए. वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जश्‍न के दौरान इस तरह की चीजों के इस्‍तेमाल के खतरों को लेकर चिंता जताई जा रही है. 

वीडियो की शुरुआत में वरमाला के बाद स्‍टेज पर खड़े दूल्‍हा-दुल्‍हन को देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों के हाथ में स्‍पार्कलर गन थमाई जाती है और दोनों उसे ऑन करके पकड़ लेते हैं. लेकिन, अचानक ही दूल्‍हे के हाथ में मौजूद गन फट जाती है. बुरी तरह से डरे हुए दूल्‍हा-दुल्‍हन ने हाथ में मौजूद गन तो फेंक दी, लेकिन धमाके में दूल्‍हे के हाथ में गंभीर चोट आई है. वीडियो में स्‍टेज पर मौजूद बाकी लोग भी डरे हुए नजर आ रहे हैं. "इसे बंद करो" कैप्‍शन के साथ @ritik.editsx अकाउंट से यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया गया है.  इस वीडियो को अब तक 23.5 मिलियन लोग देख चुके हैं और 517,000 से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं.  

घटना की गंभीरता को देखते हुए कुछ यूजर्स ने वीडियो पर आलोचना और मजाक से बचते हुए कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की खतरनाक चीजों का इस्‍तेमाल करके आखिर क्‍यों बड़ी मुसीबतों को न्‍योता दिया जाता है. वहीं कई लोगों ने इस बात का मजाक उड़ाया कि दूल्‍हा-दुल्‍हन शादी का जश्‍न मनाने की बजाय दिवाली मना रहे हैं.

PREV

Recommended Stories

धुरंधर स्टाइल में भारत आकर पकड़ी गई पाकिस्तानी जासूस, वीडियो वायरल!
प्रदर्शनी में बच्चे की एक गलती से हुआ बहुत बड़ा नुकसान, 51.50 लाख तो सिर्फ मजदूरी में लगेगा!