एक गांव जहां अश्लील और अपमानजनक गुमनाम पत्रों का आतंक

यूके के शिप्टनथॉर्प गाँव में पिछले दो सालों से लोगों को गुमनाम पत्र मिल रहे हैं जिनमें अश्लील और व्यक्तिगत हमले किये जा रहे हैं। पुलिस जाँच कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

गुमनाम पत्र मिलना पहले आम बात हुआ करती थी। लेकिन, अब लोग पत्र ही नहीं लिखते, तो गुमनाम पत्र की तो बात ही क्या। खैर, गुमनाम पत्रों के लिए मशहूर एक जगह है यूके में। नाम है, शिप्टनथॉर्प। इस गाँव में लगभग 500 लोग रहते हैं। कहते हैं कि पिछले दो सालों से वहाँ लोगों को परेशान करने वाले गुमनाम पत्र आ रहे हैं। खबरों की मानें तो इस मामले में पुलिस जाँच भी कर रही है। लोगों के लेटरबॉक्स में अश्लील और व्यक्तिगत हमले करने वाले पत्र मिल रहे हैं। 

2022 में सोफी (बदला हुआ नाम) नाम की एक महिला को ऐसा ही एक पत्र मिला था। सोफी बताती हैं कि वह पत्र पढ़कर दंग रह गईं। बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पत्र में लिखा था कि वह एक मोटी औरत है और अगर उसे राजनीति में कुछ बनना है तो उसे पुरुषों को खुश करना होगा।

Latest Videos

हंबरसाइड पुलिस ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पत्रों के बारे में शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बताया कि उस समय सीसीटीवी फुटेज की जाँच सहित कई तरह की जाँच की गई थी, लेकिन पत्रों में क्या लिखा है, यह पता नहीं होने के कारण आगे की जाँच संभव नहीं हो सकी। 

सोफी को बाद में भी ऐसे दो पत्र मिले। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सोफी को ही ऐसे पत्र मिले हैं, बल्कि कई अन्य ग्रामीणों को भी इसी तरह के पत्र मिले हैं। एक ग्रामीण को मिले एक पत्र में लिखा था कि वह चाहता है कि उसे कैंसर हो जाए। कुछ ग्रामीण तो इन गुमनाम पत्रों के कारण गाँव छोड़कर जा चुके हैं। बहरहाल, यह पहली बार नहीं है जब किसी गाँव में लोगों को परेशान करने वाले ऐसे पत्र आए हों। 1920 में लिटिलहैम्प्टन में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts