वायरल न्यूज । कुत्ता ऐसा जानवर है, जो बेहद आराम से इंसानी बस्तियों में रहता है। ज्यादातर इंसान और कुत्ते के बीच एक अनकहा रिश्ता होता है, जब कभी ये मूक पशु मुसीबत में होता है तो कुछ अच्छे और सच्चे दिल के इंसान उसकी मदद करते हैं। वहीं इंसान की जान बचाने में ये वफारार जानवर खुद को झोंक देता है। यहां हम आपको घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, एक डॉग ने अपने मालिक को मुसीबत से बाहर निकाला, वहीं दूसरी घटना में जेसीबी ड्राइवर ने एक कुत्ते की जान बचाने के लिए गजब की ट्रिक लगाई।
कुत्ते ने की मालिक की इस तरह से मदद
पहली घटना में आप देखेंगे कि एक शख्स गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है। चारों तरफ लोहे की प्लेट लगी होने की वजह से वो बाहर नहीं निकल पा रहा है। वहीं गड्ढे के बाहर एक कुत्ता लगातार नजरें गड़ाए हुए है। वो हर हाल में अपने मालिक को गड्ढे से बाहर निकालना चाहता है। इस दौरान कु्त्ता और उसका मालिक एक ट्रिक लगाते हैं, मालिक अपने पैट को एक जिलेटिन का हिस्सा पकड़ा देता है, वहीं कुत्ता उसे मुंह में दबाकर पीछे खींचता जाता है। देखते ही देखते ये शख्स गड्ढे से बाहर आ जाता है।
कु्ता ने साबित की वफादारी
@Gulzar_sahab एक्स अकाउंट पर शेयर क्लिप पर कैप्शन दिया गया है- यह आपको कभी धोखा नहीं दे सकता । ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा-जानवर इंसान का सबसे भरोसेमंद साथी है। दूसरे शख्स ने कहा- Yes they r very loyal ।
जेसीबी ड्राइवर ने बचाई कुत्ते की जान
एक अन्य घटना में एक जेसीबी ड्राइवर ने एक गहरे गड्ढे से कुत्ते को सकुशल बाहर निकाल लिया । ये डॉग 20-25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। इसके बाद ड्राइवर ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला । सोशल मीडिया पर इस चालक की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
स्टेज पर कुछ अलग करना चाह रहे थे दूल्हा-दुल्हन लेकिन मिला बहुत बड़ा जख्म