
ट्रेडिंग डेक्स :अक्सर हमें सोशल मीडिया (social media) पर ऐसे वीडियो (video) और फोटो (photo) देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है, सोशल मीडिया पर एक ऐसा की हैरान करने वाला वीडियो वायरल (virla video) हो रहा है, जिसके देखकर आप अचंभित रह जाएंगे और कहंगे क्या ऐसा भी हो सकता है, दरअसल, यहां पर एक 60 वर्षीय मजदूर व्यक्ति प्रोफेशनल मॉडल बन गया है। उसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
कोझीकोड के रहने वाले हैं मम्मिक्का
मजदूर की पहचान केरल के कोझीकोड के रहने वाले मम्मिक्का (Mammikka) के रुप में हुई है। मम्मिक्का (Mammikka) पेशे से एक मजदूर हैं, वह मजदूरी करने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनको अक्सर लोगों ने लूंगी और शर्ट में देखा है, लेकिन अब वह प्रोफेशनल म़ॉडल बन गए हैं, जिसके बाद से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
फोटोग्राफर ने देखी मम्मिक्का में मॉडलिंग की प्रतिभा
इस कमाल के पीछे फोटोग्राफर शारिक वायलिल का हाथ है, दरअसल शारिक ने उन्हें मजदूरी करता देखा था तो उन्हें लगा कि यह व्यक्ति मॉडलिंग कर सकता है, जिसके बाद उन्होंने इस व्यक्ति से मॉडलिंग करवाई, पहले तो उन्होंने मजदूर का मेकओवर कराया जिसके बाद उनकी फोटो और वीडियो को क्लिक किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही इंटरनेट पर छा गया है। शारिक वायलिल ने इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर शेयर की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी।
ये भी पढ़ें- IND vs WI : गब्बर की वापसी से वेस्ट इंडीज के क्लीन स्वीप की बढ़ी उम्मीदें, शिखर धवन- रोहित शर्मा करेंगे ओपन
हाथ में आईपैड लेकर कराई शुटिंग
मम्मिक्का को उनके यूनीक लुक (Look) के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही है। मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया, जिसमें उन्होंने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया। नेटिजन्स ने मम्मिक्का की वीडियो पर जमकर कमेंट्स किये हैं, कई लोगों तो आग वाली इमोजी को शेयर किया है, एक यूजर ने लिखा कि गजब का मेकओवर है.
यह भी पढ़ें-Yuzvendra Chahal पर चढ़ा अल्लू अर्जुन का खुमार, पुष्पा फिल्म के डायलॉग पर किया कमाल
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News