
उम्र तो बस एक संख्या है, ये बात हम अक्सर सुनते और कहते हैं। लेकिन, कुछ कमाल के लोग इसे अपनी ज़िंदगी से साबित भी करते हैं। ऐसे लोग जिनकी फिटनेस देखकर हम कह उठते हैं, अरे, इस उम्र में भी! ऐसे लोगों को देखकर उम्र सिर्फ़ एक संख्या लगती है। ऐसी ही एक 68 वर्षीय महिला आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
मार्लीन फ्लावर्स नाम की इस महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अमेरिका के पिट्सबर्ग की रहने वाली मार्लीन एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं। हाल ही में जिम में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में उन्हें अलग-अलग जिम इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते हुए कसरत करते देखा जा सकता है।
इस वीडियो को अब तक लगभग दस लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो को ढेर सारे लाइक्स भी मिले हैं। मार्लीन का वीडियो इस बात का सबूत है कि उम्र किसी भी चीज़ के लिए बाधा नहीं है, अगर मन में स्वस्थ रहने की चाह हो तो सबकुछ मुमकिन है। पुल अप्स और बेंच प्रेस जैसी कसरतें करते हुए मार्लीन हमें हैरान कर देती हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मार्लीन वाकई में बहुत मजबूत हैं। ये काबिले तारीफ है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन्हें भी बूढ़े होने पर मार्लीन जैसा बनना है। बता दें कि मार्लीन ने 58 साल की उम्र में ये कसरतें शुरू की थीं। मार्लीन बताती हैं कि उससे पहले तक उन्हें मानसिक रूप से परेशानियां थीं और उनका स्वास्थ्य बहुत खराब था। लेकिन, जिम जॉइन करने के बाद से सबकुछ बदल गया।
पढ़ें: खूब खाना खाते थे, फिर भी 113 किलो वजन कैसे घटाया? 33 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News