वाह! 68 की उम्र में दादी ने जिम में मचाया धमाल-देखें जबरदस्त VIDEO

58 साल की उम्र में मार्लीन ने ये कसरतें शुरू की थीं। मार्लीन बताती हैं कि उससे पहले तक उन्हें मानसिक रूप से परेशानियां थीं और उनका स्वास्थ्य बहुत खराब था।

उम्र तो बस एक संख्या है, ये बात हम अक्सर सुनते और कहते हैं। लेकिन, कुछ कमाल के लोग इसे अपनी ज़िंदगी से साबित भी करते हैं। ऐसे लोग जिनकी फिटनेस देखकर हम कह उठते हैं, अरे, इस उम्र में भी! ऐसे लोगों को देखकर उम्र सिर्फ़ एक संख्या लगती है। ऐसी ही एक 68 वर्षीय महिला आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। 

मार्लीन फ्लावर्स नाम की इस महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अमेरिका के पिट्सबर्ग की रहने वाली मार्लीन एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं। हाल ही में जिम में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में उन्हें अलग-अलग जिम इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते हुए कसरत करते देखा जा सकता है। 

Latest Videos

इस वीडियो को अब तक लगभग दस लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो को ढेर सारे लाइक्स भी मिले हैं। मार्लीन का वीडियो इस बात का सबूत है कि उम्र किसी भी चीज़ के लिए बाधा नहीं है, अगर मन में स्वस्थ रहने की चाह हो तो सबकुछ मुमकिन है। पुल अप्स और बेंच प्रेस जैसी कसरतें करते हुए मार्लीन हमें हैरान कर देती हैं। 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मार्लीन वाकई में बहुत मजबूत हैं। ये काबिले तारीफ है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन्हें भी बूढ़े होने पर मार्लीन जैसा बनना है। बता दें कि मार्लीन ने 58 साल की उम्र में ये कसरतें शुरू की थीं। मार्लीन बताती हैं कि उससे पहले तक उन्हें मानसिक रूप से परेशानियां थीं और उनका स्वास्थ्य बहुत खराब था। लेकिन, जिम जॉइन करने के बाद से सबकुछ बदल गया। 

पढ़ें: खूब खाना खाते थे, फिर भी 113 किलो वजन कैसे घटाया? 33 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी