इंटरनेट में छा गया यह वीडियो, 14 सेकेंड से भी कम समय में 70 साल के बुजुर्ग ने किया ऐसा काम

इंटरनेट में वीडियो शेयर होने के बाद इस क्लिप को अभी तक करीब 1.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस बुजुर्ग एथलीट ने ट्रैक में जिस तरह से दौड़ लगाई है उसे देखकर सभी हैरान हैं। 

Pawan Tiwari | Published : May 2, 2022 10:54 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के एक 70 साल के बुजुर्ग ने 14 सेकेंड से भी कम समय में 100 मीटर की दौड़ पूरी की। इस आदमी का वीडियो अब इंटरनेट में वायरल हो गया है। News.com.au के अनुसार, माइकल किश ने गुरुवार को पेन रिले में 13.47 सेकेंड में अपना इवेंट खत्म किया। उन्होंने 70 साल के आयुवर्ग में यह प्रतियोगिता को जीतकर बता दिया कि दुनिया में उम्र महज एक संख्या है और कुछ नहीं। इस बुजुर्ग एथलीट ने ट्रैक में जिस तरह से दौड़ लगाई है उसे देखकर सभी हैरान हैं। इस बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस रनिंग में किश ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी। वायरल वीडियो में आ देख सकते हैं इस बुजुर्ग ने 70 साल की उम्र में किस तरह से रेस लगाई है।

 

 

इंटरनेट में वीडियो शेयर होने के बाद इस क्लिप को अभी तक करीब 1.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखकर अब यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि मिस्टर किश से प्रेरणा लेनी चाहिए। एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- "मैं इतनी तेज गाड़ी भी नहीं चलाता। वहीं, एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि 70 साल के लोग मुझसे ज्यादा तेज हैं।

news.com.au के अनुसार, फिलाडेल्फिया के डॉन वॉरेन 14.35 में अपनी रेस पूरी की और दूसरे स्थान पर रहे। जबकि जोआचिम एकोलत्से 15.86 में अपनी दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे। मीडिया आउटलेट के अनुसार, 70 या उससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड अमेरिका के बॉबी व्हाइल्डन के नाम है। उन्होंने 2005 के सीनियर ओलंपिक के दौरान 12.77 सेकंड में पूरा किया था। 1910 में पोलैंड के स्टैनिस्लाव कोवाल्स्की ने 105 साल से अधिक उम्र के पुरुषों की श्रेणी में 34.50 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने का  विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

इसे भी पढ़ें- जूस पी रहे बेटे का पिता बना रहा था वीडियो, लॉजिक देकर मासूम ने लगाई जमकर डांट-हर पैरेट्स के लिए है यह वीडियो

इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
West Bengal Train Accident: Train Accident का दर्दनाक Drone View आया सामने, कई ट्रेनें कैंसल
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress