इस मासूम की पहलवानी देख लोग हैरानः 8 साल की उम्र में उठा लिया 60 Kg. वजन, देखें Viral Video

Published : May 29, 2023, 09:45 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 10:34 AM IST
8 year old girl weight lifting

सार

बता दें कि ये बच्ची हरियाणा के पंचकुला की 8 साल की अर्शिया गोस्वामी है, जो अपनी वेटलिफ्टिंग से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर हरियाणा की एक छह साल की बच्ची का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नन्हीं बच्ची हैवी वेट उठाती नजर आती है। रिपोर्ट्स में पता चला कि ये बच्ची हरियाणा की है और इसकी उम्र महज 8 साल है। इतनी सी उम्र में इस बच्ची ने जो कारनामा कर दिखाया उसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।

8 साल की उम्र में 60kg से वेट लिफ्टिंग

बता दें कि ये बच्ची हरियाणा के पंचकुला की 8 साल की अर्शिया गोस्वामी है, जो अपनी वेटलिफ्टिंग से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अर्शिया का वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे 60 का वजन बेहद आसानी से उठाती नजर आ रही हैं। अर्शिया के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया और लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो…

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

NRI फैमिली का सवाल वायरल, 'क्या झुग्गी में रहने के लिए 4 करोड़ लगते हैं?'
बर्थडे पर मां को खिलाया केक तो पत्नी का चढ़ा पारा, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ