वायरल वीडियो फिलाडेल्फिया का है, जिसमें सड़कों पर सैंकड़ों लोग आड़े-तिरछे खड़े हुए या जमीन पर गिरे हुए नजर आते हैं।
वायरल डेस्क. अबतक आपने फिल्मों में लोगों को जॉम्बी बनते हुए देखा होगा पर अब ये सचमुच होने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से एक खतरनाक महामारी के बारे में खुलासा किया है। जब हमने वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो अमेरिका के फिलाडेल्फिया की ये खौफनाक कहानी सामने आई।
Tranq Epidemic में जॉम्बी बन रहे लोग
दरअसल, वायरल वीडियो फिलाडेल्फिया का है, जिसमें सड़कों पर सैंकड़ों लोग आड़े-तिरछे खड़े हुए या जमीन पर गिरे हुए नजर आते हैं। पता चला कि ये सभी ड्रग एडिक्ट थे, जिन्हें एक खतरनाक बीमारी ने घेर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन की सड़कों का है।
Tranq ड्रग के इस्तेमाल से हो रही बीमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां Xylazine ड्रग या Tranq ड्रग के इस्तेमाल की वजह से ये खतरनाक बीमारी हो रही है जिसमें लोगों का शरीर अंदर से सड़ रहा है और वे जॉम्बी की तरह हरकत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रग को जानवरों के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल नशे में होने लगा और अब इससे एक तरह की महामारी फैलने लगी है। देखें वीडियो..
यह भी देखें : समुद्री जीव से चिपककर सेल्फी लेना पड़ गया भारी, हुआ ऐसा हाल, देखें वायरल वीडियो