आम नागरिक को पहली बार चांद पर भेज रहा चीन, मंगलवार को शुरू होगा ये ऐतिहासिक मिशन

Published : May 29, 2023, 12:34 PM ISTUpdated : May 29, 2023, 12:37 PM IST
china to send people on moon

सार

चीनी स्पेस एजेंसी ने कहा कि अब तक स्पेस में भेजे गए सभी चीनी अंतरिक्ष यात्री पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से थे। वहीं अब इसमें सिविलियन को भेजा जा रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. अपने स्पेस मिशन में चीन एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। मंगलवार को चीन अपना पहला नागरिक (सिविलियन) अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है। इसे लेकर चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पहले सिविलियन को तियांगोंग स्पेस स्टेशन के चालक दल के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

चीनी स्पेस एजेंसी इन्हें भेजेगी अंतरिक्ष में

चीनी स्पेस एजेंसी ने कहा कि अब तक स्पेस में भेजे गए सभी चीनी अंतरिक्ष यात्री पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से थे। वहीं अब पेलोड विशेषज्ञ और बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स के प्रोफेसर गुई हाईचाओ इसमें बतौर सिविलयन जा रहे हैं। चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी के प्रवक्ता लिन शिकियांग ने कहा कि गुई प्रमुख रूप से स्पेस साइंस पेलोड में ऑन-ऑर्बिट संचालन का ध्यान रखेंगे।

स्पेस मिशन में चीन का अरबों का निवेश

मैन्ड स्पेस एजेंसी ने कहा कि वे मंगलवार को सुबह 9.31 बजे (0131 GMT) नॉर्थ-वेस्ट चीन में जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरेंगे। बता दें कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने अपने सैन्य-संचालित अंतरिक्ष कार्यक्रम में अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। चीन ये मिशन इंसानों को चंद्रमा पर भेजने और रहने की उम्मीद के साथ आगे बढ़ा रहा है।

यह भी देखें : आम नागरिक को पहली बार चांद पर भेज रहा चीन, मंगलवार को शुरू होगा ये ऐतिहासिक मिशन

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

बनारस में 'डायपर वाला पेड'? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें