स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'फोटो बॉम्ब्ड, जब हर कोई 'मेन फ्रेम' का हिस्सा बनना चाहता हो'।
ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर केंद्रीय स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो ली जा रही थी, जिसमें स्मृति ईरानी भी फ्रेम में आ गईं। इस फोटो को लेकर स्मृति ईरानी ने एक मजेदार पोस्ट भी किया है।
अमित शाह की तस्वीर में आईं स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'फोटो बॉम्ब्ड, जब हर कोई 'मेन फ्रेम' का हिस्सा बनना चाहता हो'। दरअसल, तस्वीर के मेन फ्रेम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सत्तापक्ष की अपनी कुर्सी पर बैठकर पोज दे रहे थे, तभी उनके पीछे बैठी स्मृति ईरानी भी मुस्कुराते हुए तस्वीर में एडजस्ट हो गईं। केवल स्मृति ईरानी ही नहीं बल्कि पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इस तस्वीर को फोटो बॉम्ब किया।
नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन
बता दें कि रविवार 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया और इस अवसर पर ऐतिहासिक 'सेंगोल' राजदंड को संसद में स्थापित किया। सेंगोल को लोकसभा में स्पीकर की चेयर के पास स्थापित किया गया है। इस अवसर पर सर्वधम सभा में उपस्थित कई धर्मगुरुओं ने एक साथ प्रार्थना की और प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने सभी धर्म गुरुओं का अशीर्वाद भी लिया।
यह भी देखें : New Parliament Building : नए संसद भवन के उद्घाटन पर धर्म गुरुओं ने कही ये बात, पीएम मोदी ने लिया सभी का आशीर्वाद