केरल की महिला ने बजाया ऐसा वायलन दीवाने हुए लोग, 3 लाख बार देखा गया ये वीडियो

Published : May 28, 2023, 05:50 PM IST
kerla girl violin

सार

इस वीडियो को @sebi_mathew नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर वायलिन बजाती एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ड्रम्स की धुन पर गजब की जुगलबंद करती नजर आती है। जब हमने रिवर्स सर्च किया तो ता चला कि ये वीडियो चेंडा मेलम (मेला) के दौरान का है। दरअसल, केरल में एक मंदिर के उत्सव के दौरान चेंडा मेलम होता और इसी दौरान महिला अपने वायलिन से जुगलबंदी करती नजर आती है।

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेले में कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्र लेकर मनमोहक धुन निकालते हैं। इस वीडियो को @sebi_mathew नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में दावा किया कि ये एक पुरानी मलयालम धुन है, जिसे इलयाराजा ने कंपोज किया था।

यह भी देखें : सनकी पैसेंजर ने उड़ान के दौरान खोल दिया प्लेन का इमरजेंसी गेट, मुश्किल में पड़ी कई पैसेंजर्स की जान, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ