कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को लेकर विवादित पोस्ट, बीजेपी ने बताया गांधी परिवार की घटिया मानसिकता कहा- ये 140 करोड़ भारतीयों का अपमान

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल @INCIndia से दोपहर 2 बजे एक फोटो शेयर किया गया, जिसमें पं. नेहरू खड़े नजर आते हैं। वहीं उनके पैर के पास एक बेहद छोटी सी आकृति नजर आती है, जिसे पीएम मोदी बताया गया है।

Piyush Singh Rajput | Published : May 28, 2023 8:58 AM IST / Updated: May 28 2023, 02:49 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक अपमानजनक पोस्ट किया गया है। वायरल पोस्ट में पीएम मोदी को पं. जवाहरलाल नेहरु के पैर के पास दिखाया गया है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्ट बवाल मच गया है। वहीं बीजेपी नेताओं ने इसे केवल देश के प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान बताया है। जानें क्या है वायरल पोस्ट में…

पोस्ट में नेहरू के पैर के पास मोदी

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल @INCIndia से दोपहर 2 बजे एक फोटो शेयर किया गया, जिसमें पं. नेहरू खड़े नजर आते हैं। वहीं उनके पैर के पास एक बेहद छोटी सी आकृति नजर आती है, जिसे पीएम मोदी बताया गया है। वायरल पोस्ट पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए बीजेपी नेता मंजिन्दर सिंह ने लिखा, यह अपमान केवल नरेंद्र मोदी जी का नहीं बल्कि देश के पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान है। उन्होंने आगे लिखा कि यह देश के 140 करोड़ लोगों और संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री  का अपमान है और यह घटिया मानसिकता केवल और केवल गांधी परिवार में ही हो सकती है। 

 

मोदी-नेहरू वाले पोस्ट पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

इस वायरल पोस्ट पर पीएम मोदी के फैंस ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘पूरी की पूरी कांग्रेस मोदी जी के एक बाल के बरारबर नहीं है, और बात करते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सारे कांग्रेसी नेताओं ध्यान से देखो आने वाले चुनाव में देश की जनता तुम्हें 0 पर लेकर आ जाएगी जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी जी का अपमान करने में कांग्रेसियों को मजा आता है, उतना ही गुस्सा देश की 140 करोड़ जनता को कांग्रेस पर आता है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करने वाले कांग्रेसी अब इस गंदगी पर उतर आए हैं।’

यह भी देखें : New Parliament Building : नए संसद भवन के उद्घाटन पर धर्म गुरुओं ने कही ये बात, पीएम मोदी ने लिया सभी का आशीर्वाद

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Read more Articles on
Share this article
click me!