मोदी सरकार के 9 साल : इन नौ सालों में सोशल मीडिया के भी बादशाह बने पीएम मोदी, अकेले इंस्टाग्राम पर ही दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

Published : May 26, 2023, 09:00 AM ISTUpdated : May 26, 2023, 11:13 AM IST
pm modi 9 years most followed politician

सार

अकेले इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो दुनिया के टॉप-10 नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी शीर्ष पर हैं। इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में अगर किसी नेता को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है तो वे हैं पीएम मोदी।

ट्रेंडिंग डेस्क. आज 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  के कार्यकाल के 9 साल (9 years of Pm Modi) पूरे हो गए हैं। 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाई थी। 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने अपनी कार्यशैली व फैसलों की बदौलत देश ही नहीं पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा दिया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा और बढ़ता जा रहा है।

मोदी के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

अकेले इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो दुनिया के टॉप-10 नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी शीर्ष पर हैं। इंस्टाग्राम पर पूरी दुनिया में अगर किसी नेता को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है तो वे हैं पीएम मोदी। मोदी के इंस्टाग्राम (Pm Modi's Instagram) अकाउंट पर उन्हें 75.2 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। जितनी तेजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग बढ़ी है वैसी दुनिया के किसी नेता की नहीं बढ़ी।

मोदी के बाद टॉप-5 में इन नेताओं का नाम

मायहीन डॉट कॉम के मुताबिक पीएम मोदी के बाद इंस्टाग्राम पर दूसरे नंबर पर इंडोनिशया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का नाम आता है। राष्ट्रपति विडोडो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 52.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम आता है। ओबामा को इंस्टाग्राम पर 36 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। इसी प्रकार इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे नेता ब्राजील के राष्ट्रपति Jair Bolsonaro (25 मिलियन फॉलोअर्स), पांचवें नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (20 मिलियन फॉलोअर्स) हैं।

पीएम मोदी के फॉलोअर्स में ज्यादातर युवा

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें ज्यादा युवा फॉलो करते हैं। उन्हें भारत के साथ पूरी दुनिया के लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक या ट्विटर की तुलना में इंस्टाग्राम को ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फैसलों से लेकर यूथ कनेक्ट, मन की बात, स्टार्टअप योजनाएं आदि की वजह से युवाओं से लगातार जुड़े रहते हैं। यह भी इंस्टाग्राम पर लगातार बढ़ती उनकी लोकप्रियता का कारण है।

पीएम मोदी के इंस्टाग्राम से जुड़ी खास बातें

  • प्रधानमंत्री मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 75.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
  • पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से 591 पोस्ट किए जा चुके हैं।
  • पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पहला पोस्ट 12 नवंबर, 2014 को किया गया था।
  • पीएम मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई पहली फोटो 25th ASEAN Summit की थी।
  • पीएम मोदी ने अपनी पहली तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ शेयर की थी। इसमें वे बच्चों की फोटो लेते नजर आ रहे थे।

यह भी देखें : जब सोनिया गांधी कर सकती हैं उद्घाटन तो पीएम मोदी क्यों नहीं? न्यूज एंकर के इस सवाल पर बौखलाए कांग्रेस प्रवक्ता, करने लगे बेतुकी बात

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video