शादी का जश्न बना मौत का कारण : नव दंपति ने जश्न मनाने के लिए टनल में रोकी कार और हुआ भयानक एक्सीडेंट, देखें वीडियो

Published : May 25, 2023, 07:29 PM IST
couple stopped car in tunnel brutal accident

सार

गूगल रिवर्स सर्च में हमने पाया कि ये घटना 16 मई की है। जॉर्डन की एक सुरंग में ये भयानक घटना घटी थी।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक सुरंग में हुए एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ट्रक में लगे कैमरा का है, जो तेज रफ्तार से सुरंग से होते हुए गुजरता है। लेकिन सुरंग में एक जगह जाम होने से भयानक एक्सीडेंट हो जाता है। जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो इस घटना की खौफनाक सच्चाई सामने आई।

नव दंपति की वजह से सुरंग में हुआ एक्सीडेंट

गूगल रिवर्स सर्च में हमने पाया कि ये घटना 16 मई की है। जॉर्डन की एक सुरंग में ये भयानक घटना घटी थी। दरअसल, ये सब हुआ एक नव दंपति की वजह से जिसने शादी का जश्न मनाने के लिए सुरंग के बीच में अचानक गाड़ी रोक दी थी। इसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियां सुरंग में फंस गई और तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आ गया, जिसने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में सुरंग में गाड़ी रोकने वाले नव दंपति और तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : फोटो खिंचवाने के चक्कर में हाथी के बेहद करीब आ गई युवती, तभी हाथी को आ गया गुस्सा, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

तुम क्या Alia Bhatt हो? दिल्ली मेट्रो में GEN Z के साथ दिलचस्प बहस का वीडियो वायरल
सिक्योरिटी गार्ड निकला यूट्यब स्टार, चौंकाने वाला सब्सक्राइबर देख इंडियन फाउंडर ने शेयर की पोस्ट