कांग्रेस प्रवक्ता के जवाब पर न्यूज एंकर ने फिर पूछा कि यूपीए की अध्यक्ष से उद्घाटन कराया जा सकता है पर देश के प्रधानमंत्री से नहीं? इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता बौखला गए और बेतुकी बातें करने लगे।
वायरल डेस्क. नए संसद भवन (New parliament building) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार 28 मई को करने जा रहे हैं। लेकिन इसे लेकर विपक्षी दल विरोध में आ गए हैं। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों कराने की मांग की है। इसी बीच एक टीवी डिबेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूज एंकर के सवाल पर कांग्रेस के प्रवक्ता जमकर बौखला गए। न्यूज एंकर ने सवाल पूछा था कि जब सोनिया गांधी मणिपुर विधानसभा का उद्घाटन कर सकती हैं तो देश के प्रधानमंत्री संसद का क्याें नहीं? जानें क्या हुआ आगे..
सोनिया गांधी कर सकती हैं उद्घाटन तो मोदी क्यों नहीं?
वायरल वीडियो में न्यूज एंकर रुबिका लियाकत एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा से सवाल पूछती हैं। उन्होंने पूछा कि जब सोनिया गांधी मणिपुर के विधानसभा भवन का उद्घाटन कर सकती हैं तो 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री संसद भवन का उद्घाटन क्यों नहीं कर सकते? न्यूज एंकर के इस सवाल पर कांग्रेस के प्रवक्ता कहते हैं कि सोनिया गांधी ने उक्त उद्घाटन यूपीए की अध्यक्ष होने के नाते किया था।
टीवी डिबेट में बौखलाए कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता के जवाब पर न्यूज एंकर ने फिर पूछा कि यूपीए की अध्यक्ष से उद्घाटन कराया जा सकता है पर देश के प्रधानमंत्री से नहीं? इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता बौखला गए और बेतुकी बातें करने लगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने बौखलाहट में टीवी चैनल और न्यूज एंकर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने अज्ञानता में यूपीए में सोनिया गांधी के पद को संवैद्यानिक पद करार दे दिया, जिसे सुनकर न्यूज एंकर और चर्चा में मौजूद बाकी गेस्ट हैरान रह गए। कांग्रेस प्रवक्ता गलती स्वीकारने के बावजूद इस बात पर अड़े रहे कि सोनिया गांधी का यूपीए में जो पद था वो संवैद्यानिक पद था। इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता ने एक फोटो शेयर करते हुए पूछ लिया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किस हैसियत से छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का शिलान्यास किया था?
संसद भवन मामले पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
संसद भवन मामले पर कांग्रेस व विपक्षी दलों के विरोध पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘आप करें तो चमत्कार….वो करें तो….।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस वालों का दिमाग फिर गया है, मोदी कुछ भी करें उन्हें बस विरोध करना होता है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या आपके पास मोदी विरोध के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचा?’
यह भी देखें : दुनिया के 5 खूबसूरत संसद भवन, किसी को बनाने में लगे 20 हजार सैनिक और कैदी तो कोई 21 फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा