- Home
- Viral
- दुनिया के 5 खूबसूरत संसद भवन, किसी को बनाने में लगे 20 हजार सैनिक और कैदी तो कोई 21 फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा
दुनिया के 5 खूबसूरत संसद भवन, किसी को बनाने में लगे 20 हजार सैनिक और कैदी तो कोई 21 फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा
देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष रविवार को इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आज इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत और अनोखे संसद भवनों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
रोमानिया का संसद भवन
दुनिया के सभी संसद भवन खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद सुरक्षित भी बनाए जाते हैं क्योंकि यहां किसी भी देश के सभी सांसद सदस्य एकसाथ एकत्रित होते हैं। बात अगर सुरक्षा की हो तो रोमानिया के संसद भवन का नाम आना लाजमी है। रोमानिया के संसद भवन (Romania Parliament House) को सबसे मजबूत माना जाता है। इस संसद भवन के निर्माण में 20,000 से ज्यादा सैनिकों और कैदियों ने दिन-रात अपना खून पसीना बहाया था। इस सांसद भवन के अंदर हर ओर संगमरमर लगा हुआ है। वहीं संसद सदस्यों की सुरक्षा के लिए 8 खुफिया सुरंगें भी हैं।
ब्रिटेन का संसद भवन
ब्रिटेन का संसद भवन यानी पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर को दुनिया का सबसे आलीशान संसद भवन माना जाता है। 12 लाख स्क्वेयर फीट में बना ये संसद भवन लगभग 21 फुटबॉल मैदान जितना बड़ा है। थेम्स नदी के किनारे बने हुए इस संसद भवन में न्यू पैलेस, हाउस ऑफ कॉमन्स और एलिजाबेथ नाम से तीन टावर बने हुए हैं।
फिनलैंड का संसद भवन
फिनलैंड का संसद भवन अपनी भव्यता के साथ मजबूती के लिए भी जाना जाता है। इसे बनाने में ज्यादातर मजबूत ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।
जर्मनी का संसद भवन
जर्मनी का संसद भवन पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र रहा है। इसका निर्माण 1984 में शुरू हुआ था और इसे बनाने में 10 साल का वक्त लगा था। हर वर्ष लाखों पर्यटक इसका दीदार करने बर्लिन पहुंचते हैं।
श्रीलंका का संसद भवन
श्रीलंका का नया संसद भवन अपने आप में अनोखा है। ये दुनिया के सभी संसद भवनों से अलग हटकर बनाया गया है। सबसे खास बात ये है कि ये संसद भवन एक झील किनारे बना हुआ है, जिसका नजारा देखते ही बनता है।