सार
इस वीडियो को @1000waystod1e नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे 20 लाख बार देखा जा चुका है।
वायरल डेस्क. जंगली जानवरों को हल्के में लेने वालों को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए। कई बार लोग वीडियो और रील्स बनाने के चक्कर में जंगली जानवरों के बेहद करीब चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक हाथी के बेहद करीब जाकर फोटो खिंचाने लगती है कि तभी हाथी को गुस्सा आ जाता है।
हाथी को आ गया गुस्सा
इस वीडियो को @1000waystod1e नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे 20 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में नजर आता है कि महिला फोटो खिंचवाते हुए हाथी के बेहद करीब आ जाती है और हाथी को ये बात पसंद नहीं आती है। हाथी गुस्से में आकर अपनी सूंढ़ और दांतों से लड़की को दूर फेंक देता है। देखें वीडियो..
Some people still believe that the Hippopotamus, the Elephant and the Giraffe are harmless animals pic.twitter.com/kSMYjwXYw0
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) May 24, 2023
यह भी देखें : Viral Video : आखिर ये कौन सा जीव है? सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो