पालतू कुत्ते ने मालिक की गर्लफ्रेंड के साथ की ऐसी हैवानियत, काटकर फेंका शरीर का ये टुकड़ा

एरिन डोहर्टी नाम की ये महिला कुछ महीनों पहले तक अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश थी। वह अक्सर उसके घर जाकर उसके पालतू डॉगी जर्मन शेफर्ड के साथ खेला करती थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 6:00 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. कहते हैं कुत्ता एक बहुत वफादार जानवर (dog bites) होता है, लेकिन कई बार ये जानवर भी आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकता है। हाल ही में एक महिला ने उस दर्दनाक पल का खुलासा किया है जब उसके एक्स बॉयफ्रेंड (Ex boyfriend) के पालतू कुत्ते ने उसका कान काट दिया था और इसके बाद उसका आधा कान ही शरीर से निकलकर बाहर गिर गया था। टिकटोक यूजर एरिन डोहर्टी ने इस घटना को दिखाते हुए एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि कैसे वह अपनी जुड़वां बहन की शादी से लगभग चूक गई थी। 

एरिन डोहर्टी नाम की ये महिला कुछ महीनों पहले तक अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश थी। वह अक्सर उसके घर जाकर उसके पालतू डॉगी जर्मन शेफर्ड के साथ खेला करती थी। लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि वह दोबारा कभी उस जानवर के पास जाने से पहले 100 बार सोचेगी। दरअसल, कुछ महीने पहले जब एरिन अपने एक्स के घर गई थी, तो उसके पालतू कुत्ते ने एरिन के कान पर  हमला किया और उसे इतनी बुरी तरह से काटा की उसका कान का आधा हिस्सा ही टूटकर गिर गया। जिसके बाद उसे कई सारी सर्जरी से गुजरना पड़ा।

Latest Videos

अपने सोशल मीडिया पेज  @erdohert खाते पर पोस्ट करते हुए, उसने लिखा कि "कुछ महीने पहले मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के कुत्ते ने मेरा कान काट दिया था। उन्होंने इसे जमीन पर पाया और इसे वापस सिलने के लिए बर्फ पर अस्पताल ले आए। उसने बताया कि मेरा कान काला हो गया और सड़ गया और डॉक्टरों को अंततः उसके सड़ते कान को हटाना पड़ा और उसके बाद प्रोस्थेटिक्स का परीक्षण करना शुरू कर दिया।

उसने बताया कि कैसे जब उसका पूर्व साथी टॉयलेट गया था, तो उसका कुत्ता उस पर गुर्राने लगा। उसने कहा "यह पहली बार था जब मैं कुत्ते के साथ अकेली थी और वह पहले भी मेरे प्रति आक्रामक था लेकिन मेरा एक्स बॉयफ्रेंड हमेशा आसपास था। उसने इधर-उधर देखा और मुझे काटना शुरू कर दिया और उसने मेरे हाथ पर हमला कर दिया। मैंने अपना सिर ढंक लिया लेकिन उसने मेरा कान काट दिया। उसने कहा कि उसका कान छह घंटे के लिए अलग हो गया था, जिसके कारण उसे वापस सिलना मुश्किल हो गया था। इसके बाद डॉक्टर ने उसे कृत्रिम कान लगाया।

इसे भी पढ़ें- National Hugging Day: जानें क्यों मनाते हैं इस दिन को, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

5 लाख मील में फैली जगह जहां 20 विमान व 50 पानी के जहाज पलक झपकते हुए खाक और घोंघे के खोल जैसी यह आकृति है क्या

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh