लड़की की बॉडी पर क्यों गंदे कमेंट लिख रहे लोग, किसी ने लिखा टेबल जैसी फ्लैट बॉडी, कोई कह रहा सेक्सी नहीं तुम

viral news: मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए एक लड़की ने ऐसा काम किया जो इन दिनों चर्चा में है। दरअसल 19 साल की मॉडल ने छोटे कपड़े पहन कर लोगों से अपने शरीर पर भद्दे कमेंट लिखवाए।

ट्रेंडिंग डेस्क : विदेशों में कई लोगों को आपने प्लेइंग कार्ड पकड़े खड़े हुए देखा होगा, जो अमूमन लोगों से पैसे मांगते हैं। लेकिन न्यूयॉर्क के वॉशिंगटन स्क्वेयर (New York, Washington) पर 19 साल की मॉडल लोगों से पैसे मांगती नहीं बल्कि हाथ में प्लेइंग कार्ड पकड़े अपने शरीर पर कमेंट लिखवा रही है। ऐनोआ सेर्डेइरा गोंजालेज (Ainoa Cerdeira Gonzalez) नाम की इस लड़की ने अपने हाथ में जो प्लेइंग कार्ड पकड़ा है उसमें लिखा है कि "कॉलेज गर्ल्स अगर कभी आपकी बॉडी पर कोई कमेंट किया गया है, तो बेझिझक मेरे शरीर पर लिखें।" दरअसल, सोशल मैसेज देने के लिए ऐनोआ ने यह कदम उठाया। इसके बाद उनके शरीर पर लोगों ने कई भत्ते कमेंट्स लिखें, जिनका शिकार वह लोग कभी ना कभी खुद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, न्यूयॉर्क शहर की  पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन में पढ़ने वाली ऐनोआ ने मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोजेक्ट के लिए एक शार्ट फिल्म बनाई है। जिसका नाम 'बी शेम्ड ऑफ बॉडी शेम' है। इस फिल्म का मकसद लोगों को यह बताना था कि लोगों के दिमाग में क्या कुछ चलता है और एक-दूसरे को लोग कितने गंदे कमेंट करते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर लोगों के कमेंट्स लिखवाए।

Latest Videos

कुछ ही देर में भद्दे कमेंट से भर गई बॉडी
ऐनोआ ने जो अपने हाथ पर प्लेइंग कार्ड पकड़ा था, उसे पढ़कर कई लड़कियां उसके पास आई और पैन से उसके शरीर पर वह सभी बातें लिखी जो कभी ना कभी उन लोगों ने झेली थी। एक महिला ने लिखा 'मोटी मत होना।' तो वहीं दूसरी महिला ने उनकी जांघ पर लिखा 'तुम इतनी सेक्सी नहीं कि मॉडल बन सको।' वहीं एक ने लिखा 'तुम थोड़ा वजन बढ़ाओ।' वहीं एक अन्य महिला ने लिखा कि 'वजन कम करो बॉयफ्रेंड मिल जाएगा।' एक अन्य महिला ने लिखा कि 'म अपने अंडर आर्म्स को शेव क्यों नहीं करती।' इस तरह के कई भद्दे कमेंट ऐनोआ की बॉडी पर लोगों ने लिखे।

पुरुषों ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
उन्होंने अपने प्लेइंग कार्ड पर सिर्फ कॉलेज गर्ल्स का नाम लिखा था। लेकिन बाद में उनसे एक पुरुष ने आकर पूछा क्या वह भी इसमें शामिल हो सकता है। तब उन्होंने प्लेइंग कार्ड से कॉलेज गर्ल्स का नाम हटा दिया। उनके ऐसा करने के बाद पुरुषों ने भी इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पर कमेंट लिखें। इस दौरान कई लोगों ने ऐनोआ को गले लगाकर उनके इस काम की सराहना भी की। लगभग 3-4 घंटे में ऐनोआ की बॉडी भद्दे कमेंट्स से भर गई।

क्यों उठाया ऐनोआ ने यह कदम
मीडिया से बात करते हुए ऐनोआ ने बताया कि अपनी बॉडी को कैनवस की तरह इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं बॉडी शेमिंग के साथ स्ट्रगल कर रही हूं। लेकिन उसी समय मुझे यह भी लगा कि यह बहुत पावरफुल होगा। उन्होंने कहा कि एक समय वह भी बॉडी शमिंग से जूझ चुकी है। दूसरे लोगों ने नहीं बल्कि उनके परिवार के लोग, दोस्त और उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने भी उन पर भद्दे कमेंट किए थे। किसी ने कहा था कि 'तुम टेबल की तरह फ्लैट हो', तो किसी ने कहा कि तु'म एनोरेक्सिक की तरह लगती हो।'

हटके में खबरें और भी हैं..

बीयर पीने वालों आप भी मनाइए रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी निपट जाए, वरना

गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव 

पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय