Shocking! जब खड़ी दीवार पर चढ़ गया विशालकाय सांप, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे अचंभित

Published : Jan 25, 2022, 02:02 PM IST
Shocking! जब खड़ी दीवार पर चढ़ गया विशालकाय सांप, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे अचंभित

सार

अक्सर सांप के दीवार पर चढ़ने की घटना बेहद की कम देखने को मिलती है,,लेकिन इस वीडियो देखा जा सकता है कि किस तरह से सांप दीवार पर चढ़ रहा है, 

ट्रेडिंग डेक्स :  सोशल मीडिया (Social media) पर अक्सर सांप (snake) का वीडियो वायरल (video viral) होता रहता है, लोग सांप के वीडियो को खूब पंसद भी करते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे। यदा-कदा देखा जाता है कि कई सांप अक्सर जंगलों से निकलकर लोगों के घरों में दाखिल हो जाते हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर (Snake Catcher) की मदद लेनी पड़ती है।  ऐसा ही एक वीडियो इस बार भी थाईलैंड से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंचभित हो जाएंगे। वीडियो में एक विशालकाय सांप (Huge Snake ) देखा जा सकता है, जो दीवार (wall) के किनारों से लिपटा हुआ है। फिर यह दूसरी तरफ खिसक जाता है। सांप की लंबाई और मोटाई किसी को भी डरा सकती है।

अक्सर सांप के दीवार पर चढ़ने की घटना बेहद की कम देखने को मिलती है,,लेकिन इस वीडियो देखा जा सकता है कि किस तरह से सांप दीवार पर चढ़ रहा है, सांप को देखकर किसी का भी हैरान होना लाजमी है। इस दौरान एक और दिलचस्प घटना घटी। दरअसल वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि जब साप दीवार पर चढ़ रहा था, तो उसपर से एक बिल्ली देख रही है।  अगर आपको लग रहा है कि बिल्ली सांप को देखकर भाग जाएगी, तो आप गलत हैं। 

28 हजार से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है, यह वीडियो 58 सेकेंड का है, जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को 28 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।  इसके अलावा कई सौ लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं।  

लोग ने जमकर किए कमेंट्स
वीडियो को यूट्यूब चैनल वायरलहॉग पर शेयर किया गया था। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूट्यूब यूजर ने लिखा कि सांप बेहद भी भयावह है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अमेजिंग। कई यूट्यूब यूजर्स ने बिल्ली की हरकत हरकत भी कमेंट किया। 

यह भी पढ़ें- जंगल में घूम रहे पर्यटकों को 'किंग खान' ने रोका, बोले-तुम लोग उतरो अब मैं बैठूंगा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH