किसी से एक नहीं संभलती और इस शख्स ने कर रखी हैं 8 शादियां, फिक्स टाइम पर रोमांस कर सबको रखता है खुश

Published : Jan 30, 2022, 03:37 PM IST
किसी से एक नहीं संभलती और इस शख्स ने कर रखी हैं 8 शादियां, फिक्स टाइम पर रोमांस कर सबको रखता है खुश

सार

सोरोट सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। ऑन्ग से जुड़ी सबसे मजेदार बात ये है कि उन्हें जिस लड़की से पहली नजर में प्यार हुआ वो उसी के साथ शादी कर लिए। पहली पत्नी नॉन्ग स्प्राइट से ऑन्ग अपने एक दोस्त की शादी में मिले थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. शादीशुदा जिंदगी (married life) में और किसी दूसरे लड़की की एंट्री हो जाए तो जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। लेकिन थाइलैंड में रहने वाला एक आदमी एक ही घर में अपनी 8 बीबियों के साथ रहता है। बड़ी बात ये है कि इनके बीच किसी भी चीज को लेकर कोई झगड़ा नहीं होता है। इस आदमी का नाम है ऑन्ग डैम सोरोट (Ong Dam Sorot) है। पेशे से Tattoo आर्टिस्ट सोरोट को अपनी हर एक पत्नी से पहली नजर में प्यार हुआ। सोरोट ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी पत्नियां चार अलग-अलग बेडरूम में सोती हैं और "अपने पति के साथ सोने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हैं। 

ऐसे हुई आठों पत्नियों से मुलाकात
सोरोट सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। ऑन्ग से जुड़ी सबसे मजेदार बात ये है कि उन्हें जिस लड़की से पहली नजर में प्यार हुआ वो उसी के साथ शादी कर लिए। पहली पत्नी नॉन्ग स्प्राइट से ऑन्ग अपने एक दोस्त की शादी में मिले थे। पहली नजर में उन्हें नॉन्ग से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। नॉन्ग एल, शख्स की दूसरी पत्नी हैं जिससे वो बाजार में मिले थे। तीसरी पत्नी नॉन्ग नैन से ऑन्ग अस्पताल में मिले थे। अपनी चौथी, पांचवीं और छठी पत्नी से ऑन्ग की मुलाकात सोशल मीडिया में हुई। एक बार ऑन्ग अपनी मां के साथ प्रसिद्ध मंदिर गए थे जहां उनकी मुलाकात सातवीं पत्नी नॉन्ग फिल्म से हुई थी और आठवीं पत्नी नॉन्ग माई से वो छुट्टियों के दौरान मिले थे जहां उनकी अन्य पत्नियां भी उनके साथ थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोरोट की सफल शादी का राज उसका आकर्षक लेकिन देखभाल करने वाला स्वभाव लगता है। उनकी सभी पत्नियों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि वह "बहुत देखभाल करने वाले और विचारशील व्यक्ति हैं।" पत्नियों ने एकमत होकर यह भी कहा- "वह हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं, हमारे पास झगड़ने की कोई बात नहीं है।" ऐसा नहीं है कि ऑन्ग काफी अमीर हैं, इसलिए उनकी सभी पत्नियां उनके साथ ही रहती हैं, बल्कि वे सभी छोटा-मोटा बिजनेस करती हैं और मिलजुल कर रहती हैं।

इसे भी पढ़ें-  यात्रीगण कृपया ध्यान दें: Indian Railways ने 10 फरवरी तक रद्द की कई ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

सरकार की नई वाइन पॉलिस पर यूजर्स ने किया सवाल, मुंबई पुलिस ने मजाकिया अंदाज में ऐसे दिया जवाब
 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार