एक्सीलेटर पर चढ़ने का महिलाओं का ये अंदाज चौंका देगा, देखें Shocking Video

Published : Aug 27, 2024, 09:05 AM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 05:33 PM IST
escalator

सार

सोशल मीडिया पर दो महिलाओं का एक्सीलेटर पर चढ़ने का अनोखा अंदाज वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सीढ़ियों पर बैठकर और दूसरी जानवरों की तरह चलकर ऊपर जाती दिख रही है। वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोगों को ये अंदाज काफी क्रेजी लग रहा है।

एक्सीलेटर पर चढ़ने के तरीके। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो देखने में काफी चौंकाने और मजेदार भी होते हैं। हाल ही में महिलाओं का एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है, जो काफी क्रेजी करने वाला है। आप देख सकते हैं कि कैसे दो औरत किसी रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक्सीलेटर पर पर बेहद ही अलग अंदाज से चढ़ रही हैं। उनका स्टाइल वाकई में हटकर है, लेकिन रिस्की भी है।

 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाओं को एक्सीलेटर पर चढ़ने में काफी डर लग रहा होगा। इसलिए उन्होंने ऊपर जाने का एक अलग तरीका अपनाते हुए सीढ़ियों पर बैठ गई। वहीं दूसरी महिला 4 पैरों पर चलने वाले जानवरों की तरह ऊपर आ गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, ये घटना किस रेलवे स्टेशन का ये मालूम नहीं है।

वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन

महिलाओं के इस वीडियो पर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने तो अपने बचपन की बातों को याद करते हुए लिखा-"मुझे याद है कि एक बच्चे के रूप में मैं पहली बार मॉल गया था। ये मेरे लिए नया अनुभव था। जब मेरे माता-पिता और बहन एक्सीलेटर से ऊपर गए तो मेरी रीढ़ की हड्डी में सिहरन हो गई, (यानी वे डर गए)। यहां तक ​​कि मेरा छोटा भाई भी नीचे रह गया था। मेरे पापा वापस आए और हम दोनों को अपने साथ ले गए। एक अन्य शख्स ने लिखा-बहुत से लोग जिन्हें एक्सीलेटर से डर लगता है, वो भी दूसरों को दिखाने के लिए कॉन्फिडेंस से कहेंगे मुझे तो कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर नींद ले रहे शख्स के पास आ गई ट्रेन, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल