Adipurush Review : टीशर्ट पहना रावण, निम्न स्तर के डायलॉग व ग्राफिक्स कार्टून फिल्मों से भी बदतर, लोगाें ने कहा- फिल्म बनाई या रामायण का मजाक?

सार

फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर वीएफएक्स तक इतना निम्न स्तर का है कि खुद आम आदमी भी इसपर आपत्ति जता रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. भगवान श्री राम पर बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) कमजोर कहानी, वीएफएक्स और खराब डायरेक्शन के कारण चर्चा में है। देशभर के लोग जहां पूरे जोश के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी सिनेमा में देखने पहुंचे थे, उन्हें उतनी ही निराशा हाथ लगी। सोशल मीडिया पर फिल्म के कई वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं।

आदिपुरुष में टीशर्ट पहने दिखा रावण

Latest Videos

फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर वीएफएक्स तक इतना निम्न स्तर का है कि खुद आम आदमी भी इसपर आपत्ति जता रहा है। एक सीन में रावण तो टी-शर्ट जैसी ड्रेस पहने नजर आता है। वहीं उसके दस सिर ऐसे नजर आते हैं, जैसे बच्चों का कोई कार्टून चल रहा हो। देखें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आदिपुरुष को लेकर किए कैसे कमेंट्स…

 

एक और यूजर ने लिखा, जब धार्मिक भावनाओं की बात आती है तो एक अच्छी फिल्म बनाने में बॉलीवुड फेल ही रहता है। 

 

 

एक और यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म नहीं रामायण का अपमान है, सीता जी का गला काटने का दृश्य कौनसी रामायण पढ़कर लिया?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म सनातन धर्म का अपमान करने के लिए बनाई गई है।’ इस कैप्शन के साथ यूजर ने फिल्म का एक दृश्य शेयर किया जिसमें भगवान हनुमान को ‘बाप’ वाला डायलॉग देते हुए दिखाया गया है।

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts