
ट्रेंडिंग डेस्क, Australian Little Girl Tries Indian Food For First Time : भारतीय व्यंजन इतने स्वादिष्ट होते हैं कि दुनिया के किसी हिस्से में एक बार इसका स्वाद चखने वाला फिर कभी उसे भूलता नहीं है। वह घूम फिरकर उसी जगह आ जाता है, जहां उस ये लजीज भोजन परोसा गया था। पूरे विश्व में भारतीय मसालों का कोई तोड़ नहीं है। इंडियन फूड अपने मसालों और सुगंधित स्वादों के लिए प्रसिद्ध है।
विदेशों में अक्सर लोग इंडियन फूड को ट्राई करते हैं, इसके बाद तो उस इंडियन रेस्टारेंट में हर वीकेंड उनकी सीट फिक्स हो जाती है। अब, एक माइनर गर्ल ने भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां में भारतीय व्यंजन आजमाए हैं, उसके जबरदस्त रिएक्शन देखकर इंटरनेट यूजर्स बेहद हैरान हैं।
कढ़ाई चिकन, मैंगो कुल्फी खाकर हो गई खुश
वीडियो को इसी साल अप्रैल की शुरुआत में पोस्ट किया गया था, इसके बाद ये वीडियो वायरल हो चुका है। इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की एक भारतीय रेस्तरां में कढाई चिकन के साथ राइस ट्राई कर रही है। उसे ये बेहद पसंद आता है। इसके बाद वह कुछ आम की कुल्फी खाते हुए दिखती है। इस समय भी उसके एक्सप्रेशन बहुत अलग और मजेदार होते हैं।
सौंफ का लिया आनंद
खाने के बाद, लड़की सौंफ का स्वाद चखती है, जिसे आमतौर पर भारतीय रेस्तरां में परोसा ही जाता है। ये सौंफ जब उसके दांत में फंसती है तो उसका ये एक्सप्रेशन आपका दिन बना सकता है। ये अनुभव अक्सर भारतीयों को होता है, पर जब यही रिएक्शन किसी विदेशी या यूं कहे हैं कि किसी बच्ची का देखने मिल जाए तो आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
नीचे देखें वायरल वीडियो:
माउथ फ्रेशनर चखने पर उसका रिएक्शन देखने में काफी आनंद देता है। वहीं इसके बाद ये बच्ची रेस्टोरेंट के सर्वर से भी बात करती है। दोनों बहुत हल्के- फुल्के अंदाज में एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट में यूजर्स से पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें खाना पसंद है। एक व्यक्ति ने कहा, "मेरे शब्दों पर ध्यान दें, एक बार जब आप भारतीय भोजन का स्वाद चख लें। वहां से कोई वापसी नहीं है।"
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News