पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को पिछले साल नवंबर में ही Twitter का सीईओ बनाया गया है। एलन मस्क (Elon Musk ) ने हाल ही में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, सोमवार को ये डील फाइनल हो गई।
ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (twitter) का मालिक अब बदला गया है। टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk ) ने कंपनी को 44 बिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में 3,368 अरब रुपए) में खरीद लिया है। इस डील की घोषणा सोमवार को की गई। इस डील के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्विटर का भविष्य अनिश्चित है। ट्विटर के मालिक बदलने के बाद से अब पराग अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि सोमवार को ट्विटर और एलन मस्क के बीच डील फाइनल हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी कंपनी के ट्रांसफर की पूरी प्रोसेस में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा। इस दौरान कंपनी की नौकरी में कोई छटनी या कटौती नहीं की जाएगी। नई भर्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि कंपनी अभी फिलहाल डील को फाइनल रूप देने में में जुटी हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी के आगे का क्या प्लान है अभी हमें इस बात की जानकारी नहीं है। बता दें कि एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग को खरीदने की घोषणा करने के बाद से ट्विटर के कर्मचारियो में अनिश्चितता की स्थिति थी।
हम नहीं जानते हैं किस प्लेटफॉर्म में जा रहे हैं
पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कि हम नहीं जानते हैं कि हम किस प्लेटफॉर्म की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। डील फाइनल होने के बाद ट्विटर का भविष्य अनिश्चित हो गया है। बता दें कि पराग अग्रवाल के हटाए जाने की भी अटकलें तेज हो गई हैं।
देने पड़ेंगे पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर पराग अग्रवाल को CEO की पोस्ट से हटाया जाता है तो उन्हें कंपनी 42 मिलियन डॉलर का पेमेंट करना पड़ेगा। बता दें कि अभी करीब 5 महीने पहले ही पराग ट्विटर के CEO बने थे। अगर 12 महीने से पहले उन्हें हटाया गया तो कंपनी को एक मोटि रकम पराग अग्रवाल को देनी पड़ेगी। मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर यूजर पराग को ट्रोल कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- बेहद जिद्दी एलन मस्क के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, आज 3 देश का पासपोर्ट और 44 बिलियन डॉलर में खरीदा ट्विटर
इसे भी पढ़ें- एलन मस्क की संपत्ति के बारे में जानते हैं आप, अफ्रीका से अमेरिका आया किशोर कैसे बन गया दुनिया का सबसे अमीर