सार
एलन मस्क (Elon Musk) की जिंदगी बेहद रोचक है। शुरू से वह जूझारु रहे हैं और अव्वल दर्जे के जिद्दी। तब जाकर शायद आज यह मुकाम उन्होंने हासिल किया है। फिलहाल उन्होंने तकनीक की दुनिया में सबसे बड़ी डील करके सभी को हैरान कर दिया है।
नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) अनोखी शख्सियत हैं। जो भी करते हैं उम्दा करते हैं। सड़क से लेकर अंतरीक्ष तक उनका जलवा पहले कायम है। वह विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के को-फाउंडर (Co-Founder of Electric Car company Tesla) हैं। अंतरीक्ष में स्पेस एक्स (SpaceX) के जरिए उन्होंने अपना सिक्का जमाया हुआ है। वहीं, अब उन्होंने दुनियाभर में तकनीक के क्षेत्र की सबसे बड़ी डील करके सबको चौंका दिया है। जी हां, यह डील है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की खरीद। इस डील के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया (Elon Misk on Social Media) पर भी अपना रुतबा कायम कर लिया है।
मस्क ने बीते 14 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई। मस्क ने दावा किया था कि यह सबसे बेहतर रकम है और उनकी ओर से लगाई गई अंतिम बोली है। अब बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद मस्क आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक बन गए हैं। मस्क एक दिन में इतने अमीर आदमी नहीं बने हैं। यह उनकी वर्षों की मेहनत का नतीजा है, क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब मस्क बेहद गरीब थे। खाने को उनके पास पैसे नहीं थे। आइए अर्श से फर्श तक का सफर पूरा करने वाले एलन मस्क के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानते हैं-
इस साल जनवरी में बने सबसे अमीर शख्स
एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ हैं। इस साल की शुरुआत में वह एमेजान के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने। इस साल की शुरुआत में उनकी नेटवर्थ 188.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी। यानी इसमें से 44 बिलियन डॉलर ट्विटर के लिए निकालने के बाद भी उनके पास काफी पैसा बचा हुआ है।
शुरू से बेहद जिद्दी, तीन देशों में रहे और वहां की नागरिकता ली
बहुत कम लोग जानते हैं कि मस्क बचपन से बेहद जिद्दी हैं। तमाम मुश्किलों के बाद भी वह हर उस चीज को किसी भी तरह पूरा करते हैं, जिसे ठान लेते हैं। मस्क 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे। हालांकि, जब वह 17 साल के हुए तब कनाडा चले गए और बाद में अमरीका में बस गए। इस तरह उनके पास तीन देशों की नागरिकता है और इन तीन देशों का पासपोर्ट भी।
एक या दो नहीं, 9 कंपनियों के मालिक बन गए
मस्क ने अपने जीवन में 8 कंपनियों की शुरुआत की और इनके मालिक बने। इनमें टेस्ला (Tesla), स्पेस एक्स (SpaceX), हाइपरलूप (Hyperloop), ओपनएआई (OpenAI), न्यूरालिंक (NeuraLink), द बोरिंग कंपनी (The Boring Company), जिप टू (Zip2), पे पल (PayPal)। अब ट्विटर (Twitter) खरीदकर वे 9वीं कंपनी के मालिक बन गए हैं।
बचपन में सताए गए, तो कुश्ती और मार्शल आर्ट सीखी
मस्क जब स्कूल में पढ़ते थे, तब क्लास में पढ़ने वाले बच्चे उन्हें काफी परेशान करते थे। एक बार बच्चों ने उनकी जमकर पिटाई भी कर दी। उन्हें इतना पीटा गया कि अस्पताल ले जाना पड़ा। मस्क 15 साल के हुए तो उन्होंने कुश्ती और मार्शल आर्ट सीखा।
12 साल की उम्र में वीडियो गेम बनाया और 500 डॉलर में बेच दिया
तकनीक में मस्क की दिलचस्पी बचपन से रही है। कहा जाता है कि जब वह 9 साल के हुए, तब पूरी एन्साइक्लोपिडिया पढ़ गए थे। उन्हें कंप्यूटर कोडिंग का भी शौक था। 12 साल की उम्र में उन्होंने कोडिंग सीखकर एक वीडियो गेम भी बनाया था। इस गेम का नाम उन्होंने ब्लास्टर रखा था। यह वीडियो गेम उन्होंने 500 बिलियन डॉलर में बेचा था।
मस्क ने फिल्मों में भी काम किया
मशहूर फिल्म Iron Man 2 में मस्क ने कैमियो किया है, जबकि इसकी पहली सीरीज में टोनी स्टार्क ने मार्वेल में मस्क की जिंदगी पर आधारित किरदार निभाया था। वहीं, द सिम्पसन, बिग बैंग थ्योरी और साऊथ पार्क जैसी फिल्मों में भी मस्क ने थोड़ा बहुत अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें:
ऑनलाइन ठगी: रोहित को चढ़ा लॉटरी जीतवाने का खुमार, लालच में सब गंवा बैठा, इन गलतियों से होता है ऑनलाइन फ्रॉड
ऑनलाइन ठगी: 5वीं पास लईक MBA पास लोगों को शातिर तरीके से ठग लेता, 4 साल में 150 लोगों को बनाया शिकार
ऑनलाइन ठगी: DIG की फेक प्रोफाइल बनाकर उनके रिश्तेदारों से मांगे हजारों रुपए, ऐसे चेक करें आईडी असली है या नकली