वरमाला के बाद दूल्हा बोला- नहीं करनी शादी, लोग समझे मजाक कर रहा, जब भागने लगा तब सामने आया चौंकाने वाला सच

शादी के सीजन के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जयमाला स्टेज पर वरमाला डालने के बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। पहले लोगों ने समझा कि मजाक कर रहा है, मगर जब वह भागने लगा तब समझ में आया कि सीरियस था। 

नई दिल्ली। दुल्हन के दरवाजे पर नाचते-गाते बारात पहुंची। मेहमानों ने जलपान किया। दूल्हे का द्वारपूजा हुआ। इसके बाद सब लोग जयमाल स्टेज पर पहुंचे। दूल्हे ने माला डाली और दुल्हन ने भी माला पहनाई। इसके बाद, थोड़ी देर तक दोनों चुपचाप बैठे रहे। फोटो सेशन चल रहा था। 

तभी अचानक दूल्हा उठकर खड़ा हो गया और बोला, मुझे यह शादी नहीं करनी है। लोगों ने सोचा मजाक कर रहा है। एक बार फिर बोला- तो लोगों ने सोचा शादियों में आजकल जयमाल स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन जो तमाशे करते हैं,  उसी का ये एक हिस्सा होगा। इस बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। मगर एक बार फिर जब यह बोलते कि शादी नहीं करनी है और भागने लगा, तब लोगों कि मामला गड़बड़ है। 

Latest Videos

दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे को बहुत समझाया और मिन्नतें की 
मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है। यहां एक दूल्हे ने जयमाल स्टेज पर वरमाला रस्म होने के बाद अचानक शादी करने से इनकार कर दिया। भागते दूल्हे का घरातियों ने पकड़ा और पूछा, भाई कोई दिक्कत हो तो बताओ। खातिरदारी अगर ठीक नहीं हुई हो या  फिर 12 लाख नकद दहेज लेने के बाद कुछ और डिमांड हो तो वह बताओ, मगर ऐसे में मत जाओ, हमारी नाक कट जाएगी। इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। 

दहेज की रकम पूरा खर्च लौटाने के वादे के बाद बारातियों को छोड़ दिया गया 
तमाम कोशिशों के बाद भी जब दूल्हा नहीं माना और शादी से इनकार करता रहा, तो लोगों ने वजह पूछी। इसके बाद दूल्हे ने जो कहा, उसे सुनकर सभी दंग रह गए। असल में दूल्हे का किसी शादी-शुदा महिला से अवैध संबंध था। इसलिए वह नहीं चाहता था कि दो परिवारों की जिंदगी खराब हो जाए। दुल्हन के घर वाले इस बात से बेहद दुखी थे। मगर अब क्या कर सकते थे। इसके बाद दहेज की रकम लौटाने और शादी में हुए खर्च को वापस करने के वादे के बाद बारात खाली हाथ लौट गई। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश