देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसके बाद वे राजपथ छोड़कर जनपथ के 12 नंबर बंगले में रहने के लिए आ जाएंगे। उन्हें पूरी जिंदगी के लिए कई तरह की सुविधाएं मिलती रहेंगी।
नई दिल्ली। भारत के 15वें राष्ट्रपति पद के लिए बीते सोमवार को हुए चुनाव का परिणाम आज आ जाएगा। विजेता एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू होंगी या फिर विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, इसका फैसला भी अगले कुछ घंटों आ जाएगा। 24 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को होगा।
बहरहाल, तमाम लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अभी देश के पहले नागरिक और बतौर 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहेंगे। ऐसी कौन-कौन सी सुविधाएं हैं, जो उन्हें इस पद से हटने के बाद भी मिलती रहेंगी। आइए इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, पद छोड़ने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया पता होगा, 12 जनपथ। जी हां, सोनिया गांधी (10 जनपथ) के घर से बस चंद कदम दूर। इस आवास में पहले दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान रहते थे। उनके निधन के बाद इस आवास को खाली करा लिया गया और बीते अप्रैल महीने से यहां मरम्मत का कार्य जारी था, जो अब पूरा हो चुका है। जल्द ही राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद महमहिम इस आवास में रहने के लिए आ जाएंगे। यह आवास लुटियन दिल्ली के सबसे बड़े बंग्लों में से एक है।
इस एक्ट के तहत जीवनभर कई सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी
राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद महामहिम को कई तरह की सरकारी सुविधाएं मिलेंगी, जो पूरी जिंदगी जारी रहेंगी। प्रेसिडेंट एमॉल्यूमेंट्स एक्ट-1951 के तहत इसके बारे में बताया गया है। पद छोड़ने के बाद महामहिम को सरकारी बंगला दिया जाएगा। यह हर तरह सुविधाओं से सुसज्जित होगा। बंगले में दो लैंडलाइन फोन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। साथ ही, उन्हें बिजली और पानी भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। यह पूरी सुविधा उन्हें जिंदगीभर (जब तक वे जीवित रहेंगे) मिलेगी।
पांच लाख बतौर पेंशन, पांच लोगों का निजी स्टाफ
इसके अलावा, उन्हें हर महीने करीब पांच लाख रुपए की पेंशन मिलेगी। उन्हें पांच लोगों का निजी स्टाफ दिया जाएगा। साथ ही, दो सचिव और दिल्ली पुलिस के दो जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें कार और ड्राइवर भी दिया जाएगा। सभी स्टाफ और ड्राइवर की सैलरी का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा, कार की मेंटेनेंस और पेट्रोल का खर्च भी सरकार उठाएगी। कार में हर महीने के लिए 250 लीटर पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा।
पद छोड़ने के बाद मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं
इसके अलावा, पद से रिटायर होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कहीं भी आने-जाने के लिए ट्रेन और फ्लाइट का टिकट मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं, राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद को भी 30 हजार रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। इस तरह पद से हटने के बाद वे और उनकी पत्नी कई तरह की सरकारी सुविधाओं की हकदार रहेंगी।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ