सार
एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेट्रो स्टेशन पर खड़े जवान का पैर छूती दिख रही है। बच्ची के पैर छूने के बाद जवान उसके सिर पर हाथ रखकर उसे दुलारता दिखाई दे रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। लोग इस बच्ची को दिए गए संस्कार की तारीफ करते हुए उसे खूब सारा आशीर्वाद दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची सीआरपीएफ जवान का पैर छू रही है, बदले में जवान उसके सिर पर हाथ फेरते हुए खूब प्यार और दुलार दे रहा है।
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा लायक हो। उसमें अच्छे संस्कार आएं। दूसरों के प्रति व्यवहार अच्छा और सम्मानजनक हो। ऐसा ही एक मामला छोटी बच्ची का सामने आया है, जो एक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है। यहां चार सुरक्षा जवान खड़े हैं। बच्ची नन्हें कदमों से हल्के डगमगाते हुए वहां पहुंचती है। थोड़ा रूकती है, जवान को एक नजर देखती है और फिर झुककर उस जवान के पैर छूती है।
यह देखकर वहां खड़े सभी लोग भावुक हो जाते हैं। पास में खड़े जवान भी एक टक होकर इस बच्ची को देखते रहते हैं, जबकि जिस जवान का पैर बच्ची ने छुआ था, वह उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसे दुलारता है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इस बेटी को आशीर्वादा एवं परिवार को आभार बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा सांसद पीसी मोहन ने की बच्ची की तारीफ
इस वीडियो को विकास मोहता नाम के शख्स ने ट्वीट किया था, जिसे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शेयर करते हुए बच्ची के संस्कार की तारीफ की और मां-बाप का आभार जताया। इसके अलावा, बेंगलुरु से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, युवाओं में देशभक्ति जगाना और उन्हें संस्कार देना इस महान राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव पैदा करना, हर माता-पिता का कर्त्तव्य है।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले