एक बार लगाएं ये पेड़ हर साल होगी 3 से 4 लाख रुपए की कमाई, 60 साल तक मिलती है उपज

Published : Feb 27, 2022, 10:25 AM ISTUpdated : Feb 27, 2022, 05:17 PM IST
एक बार लगाएं ये पेड़ हर साल होगी 3 से 4 लाख रुपए की कमाई, 60 साल तक मिलती है उपज

सार

आंवला (amla farming) विटामिन सी का प्रमुख स्त्रोत है। इसके अतिरिक्त यह बहुमूल्य फल कैल्शियम, लोहा, फास्फोरस, विटामिन-सी, ए, ई और बहुत सारे पोषक तत्व से भरपूर है। agriculture news

ट्रेंडिंग डेस्क. आंवले (amla farming) के कई फायदे सुनें होंगे आपने। ये फल के साथ-साथ एक औषधीय भी है। आंवला (Indian gooseberry) विटामिन सी का प्रमुख स्त्रोत है। इसके अतिरिक्त यह बहुमूल्य फल कैल्शियम, लोहा, फास्फोरस, विटामिन-सी, ए, ई और बहुत सारे पोषक तत्व से भरपूर है। जो शरीर की कई प्रकार के रोगों  से रक्षा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंवला का पेड़ आपके लिए कमाई का एक बड़ा जरिया बन सकता है। आंवले की खेती कर किसान मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आय का स्त्रोत बन सकता है आंवले की फसल। 

आंवला कहां होता है
आंवले एक गर्म जलवायु का पौधा है। इसको शुष्क प्रदेश में भी उगाया जा सकता  है। इसके वृक्ष लू और पाले से अधिक प्रभावित नहीं होते। इनमें 0.46 डिग्री तापमान सहन करने की क्षमता होती है। यह एक उष्णकटिबंधीय पौध है इसलिए इसकी खेती के लिए बलुई भुमि के अतिरिक्त सभी प्रकार की भूमि उपयुक्त मानी जाती है।

आंवले की किस्में
चकैया
फ्रांसिस
कृष्ण
कंचन
बनारसी
एन-ए-6
एन-ए 7
एन-ए 10

कितना होता है मुनाफा
आंवले की उपज इसकी प्रयुक्त प्रजाति, भूमि की स्थिति  और पोषक तत्व प्रबंधन पर निर्भर करती है। आंवले का वृक्ष चौथे साल से फल देने लगता है। 8-9 वर्ष का एक वृक्ष औसतन एक क्विंटल फल प्रतिवर्ष देता है। प्रत्येक वृक्ष से प्रति वर्ष 1500 से 2000 रुपये तक आय होती है। एक हेक्टेयर में करीब 200 पौधे लग सकते हैं। इस तरह आप साल भर में एक हेक्टेयर से ही 3-4 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। एक आंवले का पेड़ 55-60 साल तक फल देता रहता है। 

आंवले के फायदे
आंवला में कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, विटामिन ए, विटामिन ई समेत कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। इसका स्वाद कसैला होता है। इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है, भोजन पचाने में मददगार होता है, यह डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है, खून का प्रवाह अच्छे से बनाए रखता है और की सूजन संबंधी बीमारियों में फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें- खबर खेती की : मार्केट में इस रंग-बिरंगे फूल की जबरदस्त डिमांड, लाखों रुपये का मुनाफा, यहां समझें बारीकियां

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video