20 तरह की नौकरियां खतरें में : CHAT GPT ने खुद बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस किन जॉब्स की जगह ले सकता है

Published : Mar 17, 2023, 03:30 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 03:33 PM IST
chat gpt AI job dangers

सार

ये चुटकियों में आपके सामने जानकारियों का पिटारा खोल देता है। गूगल की तरह ये केवल सर्च रिजल्ट नहीं बताता बल्कि हर चीज सटीक ढंग से लिखकर समझाता है जैसे ये आपसे बात कर रहा हो।

ट्रेंडिंग डेस्क. CHAT GPT ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। इससे पहले इतना ताकवर और सटीक जानकारी देना वाला AI चैट बॉट नहीं बना। आपको निबंध लिखना हो, स्पीच देना हो, मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व करनी हो या दुनिया कि कोई भी जानकारी चाहिए हो, ये चुटकियों में आपके सामने जानकारियों का पिटारा खोल देता है। गूगल की तरह ये केवल सर्च रिजल्ट नहीं बताता बल्कि हर चीज सटीक ढंग से लिखकर समझाता है जैसे ये आपसे बात कर रहा हो। यही वजह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई नौकरियों के लिए खतरा बन गया।

नौकरियों के लिए खतरा है AI?

चैट जीपीटी को यूं तो इंसानों की मदद के लिए बनाया गया है पर ऐसा लगता है कि ये इंसानों की नौकरी के लिए खतरा बन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की कई टेक कंपनियों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिसने कई जगहों पर इंसानों की जगह ले ली है। चिंता की बात तो ये है कि चैट जीपीटी ने इसका अपग्रेडेड वर्जन CHAT GPT 4 लॉन्च कर दिया है, जो और भी ज्यादा ताकतवर है। हालांकि, इसकी पेरेंट कंपनी ओपन जीआई का कहना है कि इससे इंसानों की नौकरियों को कोई खतरा नहीं होगा।

यूजर ने चैट जीपीटी से ही पूछ लिया ये सवाल

चैट जीपीटी की काबिलियत जानने के लिए एक ट्विटर यूजर ने यही सवाल चैट जीपीटी से ही पूछ डाला। प्रशांत रंगास्वामी नाम के यूजर ने पूछा कि ऐसी कौन सी 20 नौकरियां हैं, जिनकी चैट जीपीटी जगह ले सकता है? इसके बाद चैट जीपीटी ने जो जवाब दिए वो हैरान करने वाले थे।

इन 20 जॉब्स की जगह ले सकता है CHAT GPT 4

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कस्टमर सर्विस रेप्रेसेंटेटिव
  • प्रूफ रीडर
  • लीगल एडवाइजर
  • बुक कीपर
  • ट्रांसलेटर
  • कॉपी राइटर
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूलर
  • टेली मार्केटर
  • वर्चुअल असिस्टेंट
  • ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
  • न्यूज रिपोर्टर
  • ट्रैवल एजेंट
  • ट्यूटर
  • टेक्निकल सपोर्ट एनालिस्ट
  • ईमेल मार्केटर
  • कंटेन्ट मॉर्डरेटर
  • रिक्रूटर

यह भी पढ़ें : CHAT GPT की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हुए एलन मस्क, AI को लेकर अब कही ये बात

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH
मां की बीमारी पर कंपनी ने कर्मचारी को दी 1 महीने की पेड लीव, फाउंडर का दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल