ये चुटकियों में आपके सामने जानकारियों का पिटारा खोल देता है। गूगल की तरह ये केवल सर्च रिजल्ट नहीं बताता बल्कि हर चीज सटीक ढंग से लिखकर समझाता है जैसे ये आपसे बात कर रहा हो।
ट्रेंडिंग डेस्क. CHAT GPT ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। इससे पहले इतना ताकवर और सटीक जानकारी देना वाला AI चैट बॉट नहीं बना। आपको निबंध लिखना हो, स्पीच देना हो, मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व करनी हो या दुनिया कि कोई भी जानकारी चाहिए हो, ये चुटकियों में आपके सामने जानकारियों का पिटारा खोल देता है। गूगल की तरह ये केवल सर्च रिजल्ट नहीं बताता बल्कि हर चीज सटीक ढंग से लिखकर समझाता है जैसे ये आपसे बात कर रहा हो। यही वजह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कई नौकरियों के लिए खतरा बन गया।
नौकरियों के लिए खतरा है AI?
चैट जीपीटी को यूं तो इंसानों की मदद के लिए बनाया गया है पर ऐसा लगता है कि ये इंसानों की नौकरी के लिए खतरा बन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की कई टेक कंपनियों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिसने कई जगहों पर इंसानों की जगह ले ली है। चिंता की बात तो ये है कि चैट जीपीटी ने इसका अपग्रेडेड वर्जन CHAT GPT 4 लॉन्च कर दिया है, जो और भी ज्यादा ताकतवर है। हालांकि, इसकी पेरेंट कंपनी ओपन जीआई का कहना है कि इससे इंसानों की नौकरियों को कोई खतरा नहीं होगा।
यूजर ने चैट जीपीटी से ही पूछ लिया ये सवाल
चैट जीपीटी की काबिलियत जानने के लिए एक ट्विटर यूजर ने यही सवाल चैट जीपीटी से ही पूछ डाला। प्रशांत रंगास्वामी नाम के यूजर ने पूछा कि ऐसी कौन सी 20 नौकरियां हैं, जिनकी चैट जीपीटी जगह ले सकता है? इसके बाद चैट जीपीटी ने जो जवाब दिए वो हैरान करने वाले थे।
इन 20 जॉब्स की जगह ले सकता है CHAT GPT 4
यह भी पढ़ें : CHAT GPT की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हुए एलन मस्क, AI को लेकर अब कही ये बात