कलयुग का राक्षस : महिला का दिल निकालकर आलू के साथ पकाया, रिश्तेदारों को खिलाया और फिर उन्हें भी मार डाला

Published : Mar 17, 2023, 01:11 PM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 01:24 PM IST
man cooked heart with potato

सार

ये दरिंदा है लॉरेंस पॉल एंडरसन, जिसे अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 2021 में जेल से छूटने के बाद लॉरेंस ने इस भयानक हत्याकांड काे अंजाम दिया था।

ट्रेंडिंग डेस्क. कलयुग में भी राक्षस होते हैं, आपने ऐसा सुना होगा पर अमेरिका के ओक्लाहोमा के लोगों ने राक्षस देख भी लिया। यहां से ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में सोचकर ही आप हैरान रह जाएंगे। यहां रहने वाले एक शख्स ने पड़ोसी महिला को मारकर उसका दिल निकाल लिया। वहीं दिल को आलू के साथ पकाकर वह अपने रिश्तेदारों को खिलाने ले गया और वहां दो और लोगों की हत्या कर दी।

समय से पहले छूट गया था ये दरिंदा

ये दरिंदा है लॉरेंस पॉल एंडरसन, जिसे अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 2021 में जेल से छूटने के बाद लॉरेंस ने इस भयानक हत्याकांड काे अंजाम दिया था। लॉरेंस इसके पहले ड्रग्स के मामले में ओक्लाहोमा की जेल में बंद था। वहीं उसे 3 साल की सजा काटने के बाद रिहाई मिल गई थी।

ऐसे दिया खौफनाक घटना को अंजाम

लॉरेंस जेल ने से छूटने के एक महीने बाद किसी बात पर पड़ोस में रहने वाली एंड्रेया ब्लैंकनशिप की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने इसके बाद एंड्रेया का दिल काटकर बाहर निकाल लिया। ये राक्षस यहां भी नहीं रुका, उसने आंद्रेया का दिल अपने घर पर आलू के साथ पकाया और फिर अपने रिश्तेदारों के घर उन्हें खिलाने ले गया। उसने ये रिश्तेदारों को सर्व किया और तभी 67 वर्षीय लियोन पाई और उसकी 4 वर्षीय पोती की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने इसके बाद अपनी आंटी पर भी चाकू से हमला किया लेकिन वह बच गई।

पुलिस ने की फांसी की मांग

पड़ोसियों को शोर सुनाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिससे लॉरेंस घटनास्थल पर ही पकड़ा गया। यहीं उसने एंड्रेया की हत्या करके उसका दिल काटकर पकाने की बात पुलिस को बताई। तीन जघन्य हत्याओं के मामले में पुलिस ने कोर्ट में लॉरेंस के लिए फांसी की सजा की मांग की। फिलहाल कोर्ट ने लॉरेंस को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH
मां की बीमारी पर कंपनी ने कर्मचारी को दी 1 महीने की पेड लीव, फाउंडर का दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल