शर्मनाकः विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की पार्टी का वीडियो वायरल

Published : Jun 30, 2025, 01:29 PM IST
एयर इंडिया व SATS अधिकारियों की पार्टी।

सार

एयर इंडिया के अधिकारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे हाल ही में हुए विमान हादसे के कुछ दिन बाद ही पार्टी करते दिख रहे हैं। इस घटना की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है।

एयर इंडिया के विमान हादसे के कुछ दिन बाद ही, एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों समेत SATS टीम की डीजे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में, वरिष्ठ अधिकारी डीजे पार्टी में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 12 जून को दोपहर एक बजे गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का AI 171 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 242 लोगों की मौत हो गई थी।

इस बड़े हादसे के कुछ ही दिन बाद एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की यह ऑफिस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नाचते हुए दिख रहे लोग एयर इंडिया लिमिटेड और सिंगापुर स्थित SATS लिमिटेड के सदस्य हैं। यह टीम भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर ग्राउंड सर्विस प्रदान करती है।

 

 

यह पार्टी 20 जून को एयर इंडिया के गुरुग्राम कार्यालय में आयोजित की गई थी। खबरों के अनुसार, इस पार्टी में एयर इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। इनमें बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जनरल मैनेजर सम्प्रीत कोटियन, iSATS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अब्राहम राजेरिया और कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर भी शामिल थे।

वीडियो के वायरल होने के बाद, IASATS ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में पता है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस वीडियो से हुई किसी भी भावनात्मक परेशानी के लिए खेद व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 2 सेकंड के वीडियो से वायरल 'बंदाना गर्ल', कमाई का बड़ा हिस्सा किया दान
वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स