ऑफिस में चप्पल पहनने पर रोक लेकिन क्रॉप टॉप पर नहीं? युवक का दर्द वायरल

Published : Jun 30, 2025, 11:15 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

एक युवक ने ऑफिस के ड्रेस कोड पर सवाल उठाया है। महिलाओं को क्रॉप टॉप पहनने की छूट है, लेकिन उसे चप्पल पहनने से मना किया गया है। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गरमा गया है।

एक युवक ने अपने ऑफिस के ड्रेस कोड को लेकर दोहरापन होने का दावा किया है। रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट में उसने बताया कि महिलाओं को क्रॉप टॉप पहनकर ऑफिस आने की अनुमति है, जबकि उसे चप्पल पहनने से मना किया गया है। उसने लिखा, 'ड्रेस कोड में दोहरापन है। क्रॉप टॉप चलता है, लेकिन चप्पल नहीं।' @peela_doodh12 नाम के यूजर ने बताया कि उसके ऑफिस में कोई औपचारिक ड्रेस कोड नहीं है, फिर भी बॉस ने उसे चप्पल पहनने से मना किया है।

'मैं एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट पर काम करता हूँ, जहाँ कोई औपचारिक ड्रेस कोड नहीं है। कुछ महिला सहकर्मी क्रॉप टॉप पहनती हैं, मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, मेरे बॉस ने मुझे चप्पल पहनने से मना किया है, यही मुझे परेशान करता है। मेरा काम ऐसा नहीं है कि मुझे मीटिंग्स में जाना पड़े या फॉर्मल कपड़े पहनने की ज़रूरत हो। फिर ये दोहरापन क्यों? अगर दूसरे अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं, तो मैं अपना काम अच्छे से कर रहा हूँ तो मुझे चप्पल क्यों नहीं पहनने दी जा रही?'

 

 

यह पोस्ट रेडिट पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कुछ ने युवक का समर्थन किया, तो कुछ ने उसके विचारों से असहमति जताई। एक यूजर ने लिखा, 'आप जूते पहनकर मत जाइए, फिर बॉस कहेगा कि कम से कम चप्पल तो पहनो।'

वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि क्रॉप टॉप और चप्पल की तुलना नहीं की जा सकती। कुछ ने सवाल किया कि ऑफिस में चप्पल पहनकर कौन जाता है?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रक के साउंड पर लड़कियों का जबर डांस, वायरल वीडियो में देखें कैसे सड़क बनी DJ Floor
जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?