भारत की टॉप लिस्ट में हैं ये आतंकी, अजमल कसाब के गुरु का नाम भी इसमें शामिल

भारत सरकार की अपडेटेड मोस्ट वांटेड आंतकियों की लिस्ट में 31 दहशतगर्दों के नाम शामिल हैं। इसमें खालिस्तान संगठनों से जुड़े आतंकियों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, मुंबई हमले का मोस्ट वांटेड आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी टॉप 5 में शामिल है। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 13 2022, 11:11 AM IST

नई दिल्ली। भारत ने जो टॉप आतंकियों की लिस्ट जारी की है, उसमें मसूद अजहर, हाफिज सईद, मुंबई हमले का मास्टर माइंड दाउद  इब्राहिम और जकी-उर रहमान लखवी जैसे तमाम आतंकी शामिल हैं। इस लिस्ट में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के रणजीत सिंह नीटा और पाकिस्तानी सरपरस्ती में बने खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकी परमजीत सिंह पन्नू आदि का नाम भी है। 

हालांकि, यह अब तक की अपडेटेड लिस्ट है जो पिछले साल जून में भारत सरकार की ओर से जारी की गई थी। तब से अब तक कोई नई लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है। इस लिस्ट में जिन आतंकियों का नाम शामिल है जैश-ए-मुहम्मद का फाउंडर मौलाना मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का फाउंडर हाफिज सईद, 26/11 मुंबई हमले का अपराधी आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी, 1992 में मुंबई हमले का आतंकी दाउद इब्राहिम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

भारत सरकार की लिस्ट में टॉप-5 आतंकी कौन 
भारत सरकार ने ऐसे 31 आतंकियों पर यूएपीए के तहत केस दर्ज किया हुआ है, जिसके बाद उनकी लिस्ट जारी की गई है। आज हम मुंबई आतंकी हमले से जुड़े आतंकी अजमल आमिर कसाब के जन्मदिन पर इन आतंकियों के बारे में बता रहे हैं। इसमें गृह  मंत्रालय की अपडेट लिस्ट में भारत के खिलाफ साजिश रचने वालों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में अजहर मसूद, हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी, दाउद इब्राहिम कास्कर, आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का चीफ बधावा सिंह बब्बर का नाम टॉप-5 में शामिल है। 

बाकी 26 मोस्ट वांटेड आतंकी कौन-कौन 
वहीं, लखबीर सिंह, रणजीत सिंह नीटा, परमजीत सिंह, भूपिंद्र सिंह भिंडा, गुरमीत सिंह बग्गा, गुरपतवंत सिंह पन्नू, हरदीप सिंह निज्झर, परमजीत सिंह पम्मा, साजिद मीर, युसुपु मुज्जमिल, अब्दुर रहमान मक्की, फरहतुल्ला गोरी, शाहिद महमूद, अब्दुल रऊफ असगर, युसुफ अजहर, इब्राहिम अतहर, शाहिद लतीफ, सैयद मोहम्मद युसुफ शाह, गुलाम नबी खान, जफ्फर हुसैन  भट्ट, रियाज इस्माइल शाहबंदर, मोहम्मद इकबाल, छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेमन और अनीस शेख शामिल हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

Share this article
click me!