Amazon से महिला ने मंगाया एयर फ्रायर, पार्सल में मिली बड़ी छिपकली

कोलंबिया की एक महिला ने Amazon को एयर फ्रायर का ऑर्डर दिया था। उसे साथ में छिपकली भी भेज दी गई। महिला ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया। यह वायरल हो गया है।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 24, 2024 6:24 PM IST / Updated: Jul 24 2024, 11:56 PM IST

वायरल डेस्क। दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया की एक महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर कर अमेजन (Amazon) से एयर फ्रायर मंगवाया था। उसे एयर फ्रायर के साथ एक बड़ी छिपकली मिली। महिला ने जब पार्सल का डिब्बा खोला तो स्पैनिश रॉक छिपकली देखकर डर गई।

महिला की पहचान सोफिया सेरानो के रूप में हुई। उसने अपने साथ हुई घटना को एक्स पर शेयर किया। इसके बाद यह मामला वायरल हो गया। उसने एयर फ्रायर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने अमेजन के जरिए एयर फ्रायर ऑर्डर किया। यह अपने साथ एक साथी (छिपकली) ले आया।

Latest Videos

 

 

छिपकली भेजने के लिए अमेजन जिम्मेदार

महिला ने बताया कि उसे पता नहीं कि डिलीवरी में क्या गड़बड़ हुई। क्या यह अमेजन की गलती थी या कैरियर की। इनमें से कोई भी हो, पार्सल की सामग्री के बारे में जानने के बाद वह निराश हो गई। उसने अनुमान लगाया कि यह अमेजन की लापरवाही थी। बॉक्स में कुछ ऐसा था जिसके लिए ऑर्डर नहीं किया गया था।

महिला ने अपनी पोस्ट में कहा, "हम पहले से ही जानते हैं कि यह अमेजन की जिम्मेदारी थी क्योंकि छिपकिली को उस बैग में रखा गया था जिसमें एयर फ्रायर पैक किया गया था। बॉक्स को कसकर पैक किया जाता तो छिपकली का दम घुट सकता था। उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती थीं।"

चार मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंची तस्वीर

सोफिया द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में एक कार्डबोर्ड बॉक्स दिखाया गया है। इसके अंदर एक बड़ी छिपकली बैठी हुई है। सोफिया ने इसे 16 जुलाई को ऑनलाइन पोस्ट किया था। अब तक यह एक्स पर चार मिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें- Video: इंडियन हेल्थ सिस्टम को देख चौंक गई अमेरिकी टूरिस्ट,कहा-''विश्वास नहीं...'

तस्वीर के ऑनलाइन वायरल होने के बाद Amazon ने महिला के पोस्ट का जवाब दिया। उसे अपनी परेशानी बनाते के लिए कहा। हालांकि, सोफिया ने बताया कि वह अमेजन द्वारा दिए गए समाधान से संतुष्ट नहीं थी। सोफिया ने पोस्ट किया, “उन्होंने मुझे पैसे की वापसी और एयर फ्रायर की वापसी का समाधान दिया। यह मेरे लिए काम का नहीं था।”

यह भी पढ़ें- Video: माथे पर चंदन, आंखों पर काला चश्मा, देखें AI फैशन शो में मोदी का रैम्प वॉक

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.