नौकरी नहीं मिली तो सवा करोड़ रुपए खर्च कर बनवाया टैटू, यहां से करती है मोटी कमाई, बनाया अच्छा-खासा बैंक बैलेंस

अंबर का शरीर आज सिर से लेकर पैर तक अलग-अलग टैटू (Tatoo) से ढंका हुआ है। उन्होंने पूरे शरीर और यहां तक कि जीभ पर भी पियर्सिंग (Piercing) करा रखी है। उनके शरीर के 99 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बना हुआ है। यह टैटू प्रेम उनके शौक को तो पूरा करता ही है उनके बैंक बैलेंस (Bank Balance) को भी बढ़ाने में मदद करता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 2:42 PM IST / Updated: Jan 18 2022, 09:02 PM IST

नई दिल्ली। हर कोई पढ़ाई-लिखाई करता है अच्छा नागरिक बनने के लिए और अच्छी नौकरी या व्यवसाय के जरिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए। वहीं, कुछ लोग शौकीन होते हैं और अपने हुनर के जरिए नौकरी या व्यवसाय के बजाय अपने दिमाग से पैसा बनाते हैं। अंबर ल्यूक (Amber Luke) भी इनमें से एक हैं। 

26 वर्षीय अंबर का शरीर आज सिर से लेकर पैर तक अलग-अलग टैटू (Tatoo) से ढंका हुआ है। उन्होंने पूरे शरीर और यहां तक कि जीभ पर भी पियर्सिंग (Piercing) करा रखी है। अंबर को अपना शरीर तब बिल्कुल साधारण और बोरिंग लगता था, जब तक उन्होंने अपने शरीर पर कुछ नहीं कराया था। लेकिन आज उनके शरीर के 99 प्रतिशत हिस्से पर टैटू बना हुआ है और उन्होंने पियर्सिंग करा रखी है। 

Latest Videos

टैटू से अंधी होते-होते बची

आस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड (Queensland)  की रहने वाली अंबर अपने शरीर में कराए गए इस बदलाव से बेहद खुश हैं। वह अभी और तरह-तरह के बदलाव शरीर में कराते रहना चाहती हैं। टैटू और पियर्सिंग के प्रति अंबर की चाहत का यह हाल तब है जब वह हाल ही में इसकी वजह से अंधी (Blind) होते-होते बची हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपनी आंखों के सफेद वाले हिस्से यानी Eyeball पर भी टैटू बनवाया और इससे उनकी आंखों की रौशनी कुछ समय के लिए चली गई थी। 

यह भी पढ़ें: Thailand के इस शहर पर बंदरों का कब्जा, गैंग बनाकर दुकानों में कर रहे लूटपाट, लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर   

'मैं हमेशा से ऐसा दिखना चाहती थी'

यही नहीं अंबर का यह टैटू प्रेम उनके शौक को तो पूरा करता ही है उनके बैंक बैलेंस को भी बढ़ाने में मदद करता है। अंबर के मुताबिक, एक समय मैं और मेरा परिवार मेरे भविष्य को लेकर काफी चिंतित था। नौकरी खोजती पर मनमाफिक मिलती नहीं। इसी डर से टैटू भी नहीं बनवाती, मगर अब ऐसा कुछ नहीं है और न ही इस बारे में कोई चिंता। अब Onlyfans साइट से एक करोड़ 65 लाख रुपए यानी एक लाख 65 हजार पौंड की कमाई होती है। अंबर के मुताबिक, अपने शरीर पर इतने टैटू और पियर्सिंग कराने का उन्हें कोई मलाल नहीं है। मैं हमेशा से ऐसा दिखना चाहती थी और मुझे गर्व है कि आज मैं वैसी हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ