'राक्षस के आकार की वह आकृति, जिसने पेड़ों को फेंकना शुरू कर दिया, मुझपर हमला किया'

ट्रैविस ने कहा, यह कम से कम 8 फीट लंबा था। उन्होंने कहा कि मैंने इस डर को उसके बाद या उससे पहले कभी महसूस नहीं किया।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 11:00 AM IST

टेनेसी. अमेरिका के टेनेसी में रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने भालू जैसा दिखने वाले एक दानव को देखा। ट्रैविस ने कहा कि जब वह देर रात ऑफिस से अपने घर आया तो देखा कि काले रंग का बड़ा सा भालू पेड़ के पास है। उसे ऐसा लगा जैसे देर रात एक बड़ी काली आकृति उसका शिकार करने जा रही है।

ट्रैविस ने एक इंटरव्यू में कहा, एक रात वह ऑफिस से देर से लौटा। घर पहुंचने पर देखा कि एक विशाल आकृति वाला भालू कूड़ेदान के पास कूद रहा है। फिर वह पहाड़ी पर चढ़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे ये समझने में देर नहीं लगी कि यह भालू नहीं है। लेकिन ये भालू के आकार से दोगुनी थी। 

ट्रैविस ने कहा- उसने मेरे ऊपर हमला किया
ट्रैविस ने कहा कि वह एक सिगरेट के लिए अपने बरामदे में गया था। इसी दौरान उस बड़ी आकृति ने उनपर झपट्टा मारा। 

पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहा था
ट्रैविस ने बताया कि अगले ही पल मैं घर के अंदर चला गया। फिर बाहर नहीं निकला। वह पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहा था। अगली शाम जब ट्रैविस काम के बाद घर आया तो उन्होंने पहले से तैयारी कर ली थी। अपने अपार्टमेंट के दरवाजे के ठीक बगल में पार्किंग की और जल्दी से अंदर भाग गए। उन्हें डर था कि कहीं आज भी उनपर हमला न हो।  

"अगर मैं बचाव नहीं करता तो वह मुझे मार देता"
ट्रैविस ने कहा कि मैंने उससे बचने के लिए समझदारी से काम लिया। अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो आज मैं उन लापता व्यक्तियों में होता जो अचानक गायब हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें...

1- आतंकियों से 173 कुत्ते-बिल्लियों को बचाने की कहानी, एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले 15 लोगों ने तानी गन

2- महिला पत्रकार ने कहा- नहीं भागी तो मार देंगे, ऐसे देश की कहानी, जहां गरीबी की खबर दिखा रहे पत्रकार पर गन तानी

3- Shocking: US के जिन हेलिकॉप्टर्स से कांपता है दुश्मन, वह अब तालिबान के कब्जे में..उसमें वे मस्ती कर रहे हैं

4- Afghanistan की एक तिहाई आबादी भूख से मर रही है, जानें कब्जे के बाद देश छोड़कर कहां-कहां भागे अफगानी

5- 3 हजार में पानी की बोतल-7 हजार में एक प्लेट चावल...इस देश में ऐसी महंगाई की एक तिहाई लोग भूख से मर रहे

Share this article
click me!